प्रमुख ख़बरें
प्रेसिडेंट ने किया सम्मानित, महाराष्ट्र की दो नर्सों को फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड
नई दिल्ली/ मु्ंबई.नर्सिंग क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर महाराष्ट्र की दो नर्सों सहित देशभर से 35 नर्सों को फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें महाराष्ट्र की ज्योति भंगाले और मीरा परदेशी का समावेश है।
– राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किए गए। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से देशभर से चुनी हुईं नर्सों को सराहनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है।
– इसमें 50 हजार रुपए, प्रशस्तिपत्र और पदक होता है। राज्य से फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार प्राप्त ज्योति भंगाले जलगांव जिले के पालधी स्थित उपकेंद्र में ऑक्जिलरी नर्स मिडवाइफ है।
– मीरा परदेशी पुणे के दौंड स्थित जिला उप-विभागीय अस्पताल में सहायक व्यवस्थापक के पद पर कार्यरत हैं।