Breaking News
फोटो-घिरोर में यातायात जागरूकता रैली में मौजूद

बिना हेलमेट के बाइक न चलाएं,सड़क यातायात नियमों का करें पालन ,छात्रों,समूह की महिलाओं व रोजगार सेवकों ने निकाली रैली

मैनपुरी,घिरोर सरकार की मंशा के अनुरूप घिरोर विकासखंड व तहसील से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत छात्रों,समूह की महिलाओं व रोजगार सेवकों ने यातायात नियमों का पालन करने से सम्बंधित जागरूकता रैली निकाल कर ब्लाक से गोलचक्कर तक मानव श्रंखला बनाई।खंडविकास अधिकारी अशोकपाल सिंह ने ब्लाक से व तहसील से एसडीएम एसएन शर्मा व तहसीलदार कमल कुमार सिंह के नेतृत्व में रैली निकली।

पंजाब में बना इतिहास! 2 महिला आईपीएस ( IPS)पहली बार बने डीजीपी.

रैली का उद्देश्य था कि सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करें।सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले दोपहिया चालक,चार पहिया चालक को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया ।इस अवसर पर कई विद्यालयों के छात्रों ने रैली में भाग लिया।राजस्व,पंचायत,विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में रैली में भाग लेकर लोगों को सड़क यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।

रैली में एसडीएम एसएन शर्मा, तहसीलदार कमल कुमार सिंह,बीडीओ अशोकपाल सिंह,थाना प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह,नायाब तहसीलदार राजीव अग्रवाल,
राजस्व से महेश तोमर,विमल कुमार,राजेश यादव,वीरेंद्र कुमार,विजय यादव,ब्लाक से एडीओ आईएसबीडी प्रदीप कुमार,जेई मानवेंद्र सिंह,सचिव देवेंद्र सिंह,रवीश यादव,जयपाल सिंह शाक्य,राजीव कुमार,राजवीर सिंह,अनुज कुमार,रजनेश कुमार,सुनील कुमार,अनिल यादव,साक्षी,अनीता,लिपिक एम इस्लाम,शिवचंद,जोगेंद्र,टीटू यादव,शिक्षक मनोज बौद्ध.प्रवीन कुमार,आर्येन्द्र चौहान,अशोक झा,महेंद्र प्रताप सिंह,दिलीप यादव,भूपेंद्र कुमार,राजेश यादव
आदि शामिल रहे।