Breaking News

लाखनमऊ के युवक की गुजरात में सोते समय सिर में पत्थर से प्रहार का कर दी निर्मम हत्या

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):हत्यारे सुभाष चंद्र जाटव ग्राम लाखनमऊ निवासी को गुजरात पुलिस ने लिया हिरासत में पुलिस अधीक्षक ने सी।सी। टीवी कैमरे की।फुटेज को चैक करने बाद रात् में पुलिस ने छोड़ दिया.
मैनपुरी जनपद के थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम लाखनमऊ के युवक की गुजरात राज्य में पत्थर से सिर में प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी उसके दूसरे साथी को भी पत्थरों से मार मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसका उपचार गुजरात में ही जिला अस्पताल में चल रहा है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक व उसका घायल साथी दोनों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण गुजरात राज्य के जिला वलसाड में ग्राम उमरगांव जीआईडीसी उमरगांव मैं रहकर मेहनत मजदूरी कर रहे थे. वही उसके गांव के अन्य लोग भी मजदूरी का कार्य कर रहे थे. किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी. इसी के चलते विनोद कुमार शाक्य आयु 45 वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद शाक्य निवासी ग्राम लाखन मऊ थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी का रहने वाला यह युवक गुजरात में रहकर ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. इसका दूसरा साथी उमेश कुमार शाक्य आयु 44 वर्ष पुत्र बीरबल शाक्य को भी पत्थर मार मार कर अधमरा कर घायल कर दिया जिसका उपचार गुजरात जिला वलसाड चिकित्सालय में चल रहा है.

उम्र के हिसाब से कितनी होनी चाहिए प्रोटीन की डेली डोज?(प्रोटीन)

हत्या के मामले में ग्राम लाखन मऊथानाबरनाहलजनपद निवासी सुभाष चंद्र जाटव आयु 44 वर्ष पुत्र प्रकाश जाटव को थानागुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया. उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया.उसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना पुलिस ने रात।मे सुभाष चंद्र जाटव को छोड़ दिया उसे हिदायत दी के यहां से कहीं जाना नहीं मुझे आवश्यकता होगी तो थाने बुलाऊंगा तथा उसका दूसरा साथी पवन कुमार शाक्य आयु 41 वर्ष ग्राम ननमई नगरिया थाना करहल जनपद मैनपुरी पुलिस की पकड़ में अभी तक नहीं आ सका हत्या को अंजाम देकर फरार हो गया. यह घटना वलसाड जिले के थाना उमरगांव गोल कैनटिशयन। 56 थाना हरि कैनटिशयन क्षेत्र के नंदगांव ट्रांसपोर्ट कंपनी पर घटित हुई ये दोनों युवक इसी ट्रांसपोर्ट कंपनी पर रात्रि में विश्राम करते थे और खाना पीना बनाया करते थे थाना पुलिस ने मृतक के शब को कानूनी कार्यवाही कर जिला वलसाड पोस्टमार्टम हाउस में शबको पोस्टमार्टम कराकर मृतक के छोटेभाई अनोज कुमार शाक्य को सौंप दिया है. अनोज कुमार अपने भाई के सब को लेकर गुजरात से ग्राम लाखनमऊ में आज पहुंचकर शव का दाह संस्कार किया जाएगा मृतक की इस घटना की खबर सुनकर परिवार में कोहराम बचा हुआ है.