प्रमुख ख़बरें
नेता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर सपाईयों ने दी श्रद्धांजलि
किशनी:मंगलवार को सपा के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव नेता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर नगर में चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव के आवास पर सपाइयों ने एकत्रित होकर नेता जी को श्रंद्धांजलि देकर उनको याद किया,इस अवसर डैनी यादव ने कहा कि नेता जी सभी के प्रिय थे सभी सपा नेता आज से कसम लेकर लोकसभा चुनाव में जुट जाये,और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए नेता जी की नीतियों से लोंगो को अवगत कराये।इस मौके पर सपा नगर अध्यक्ष मुकुल यादव,अभिलाख यादव,चन्द्रकेश यादव,उमाशंकर यादव,पंकज यादव, सहाबुद्दीन खान,सभासद मुकेश यादव,मनोज बाल्मीकि,राहुल यादव,अरविंद यादव,बॉबी यादव,प्रदीप यादव,श्रीचन्द्र दिवाकर,विनोद यादव,बीरा यादव,छविले यादव,शिवा राठौर आदि मौजूद रहे।