Breaking News

कार्यकर्ताओं को देंगे विधानसभा जीत का मंत्र, वेस्ट यूपी में अमित शाह आज

मेरठ.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को पश्चिमी क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह वेस्ट यूपी के करीब 25 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मिशन 2017 को जीतने के लिए मंत्र देंगे।
14 जिलों के पार्टी कार्यकर्ता आएंगे सम्मेलन में
– बूथ सम्मेलन में वेस्ट यूपी के 14 जिलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
– इस सम्मेलन में वेस्ट यूपी की 70 विधानसभा सीटों को जीतने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
– बीजेपी आला कमान का मानना है कि बूथ स्तर पर पार्टी मजबूत होकर की यूपी में जीत दर्ज कर सकेगी।
– इसीलिए यूपी में बीजेपी अपने बूथ सम्मेलन कर रही है।
– बूथ सम्मेलन के जरिए पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह सीधे बूथ प्रभारियों से सीधे संवाद करेंगे।
– मेरठ में हो रहे बूथ सम्मेलन में मेरठ मंडल के अलावा सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के कार्यकर्ता जुटेंगे।
ये रहेंगे सम्मेलन में उपस्थित
– वेस्ट यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
– इनमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, महामंत्री संगठन सुनील बसंल आदि उपस्थित रहेंगे।
– बताते चलें कि वेस्ट यूपी की 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी के पास वर्तमान में केवल 10 सीटें हैं।
– जबकि सपा के पास 24 और बीएसपी के पास 22 सीटें हैं।
किसान संगठन दिखाएंगे काले झंडे
– अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान किसानों ने काले झंडे दिखाने का निर्णय लिया हैै।
– किसानों का कहना है कि जिस स्थान पर यह सम्मेलन हो रहा है उसके मालिक अतुल सिंह पर किसानों का बकाया पैसा है।
– राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन से जुड़े किसान अमित शाह को हाइवे पर काले झंडे दिखाएंगे।
– इसके अलावा संगठन से जुड़े किसान डीपीएस पर भी घेराव करने की बात कह रही है।
– बूथ सम्मेलन डीपीएस के मैदान में ही हो रहा है। यह स्कूल बीजेपी नेता अतुल सिंह का है।