अवैध कब्जा करने वालों पर कठोर कार्रवाई कर करें पाबंद : डीएम
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर :खागा तहसील के सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में विशेष जनता दर्शन का आयोजन हुआ l विशेष जनता दर्शन के दौरान आमजन की शिकायतों को बड़े सरल सहज स्वभाव के साथ सुना l विशेष जनता दर्शन के दौरान राजस्व एवं अन्य विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 76 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए l जिसके सापेक्ष दो प्रार्थना पत्र का मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने निस्तारण किया l
डीएम ने राजस्व निरीक्षक लेखपालों को निर्देश दिए कि अवैध कब्जे करने वालों के प्रति कठोर कार्यवाही करते हुए पाबंद किया जाए l ऐसी कार्यवाही से लंबित प्रार्थना पत्र का निस्तारण होंगे l उन्होंने कहा कि चकमार्ग, घर से सामने गोबर डालना, नालियों से पानी निकासी न होना आदि छोटे-छोटे प्रकरणों का त्वरित गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए l
रेलवे ट्रैक पर मिला लोकवाणी केंद्र संचालक का शव, हत्या की आशंका पर घेरा थाना
यदि किसी प्रकरण में पुलिस बल की आवश्यकता है तो पुलिस बल के साथ मौके पर जाएं l ग्राम हरिचरणपुर में कर्बला की जमीन पर कब्जा किए हैं l तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए l उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया की मौके पर जाकर शिकायतों का नियम अनुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए l किए गए निस्तारण का एक सप्ताह बाद निस्तारण का जानकारी उनके द्वारा ली जाएगी l
यदि निस्तारण की कार्यवाही सही नहीं पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी l इस मौके पर उप जिलाधिकारी खागा नंद प्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, एस एच ओ समस्त खंड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार सहित संबंधित उपस्थित रहे l तत्पश्चात जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कार्यदायी संस्था पीआईयू ग्राअवि द्वारा खागा पुल से दमापुर 16.200 किलोमीटर रुपए 530.34 लाख से बनने वाली सड़क का औचक निरीक्षण किया l इस मौके पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि 11 सड़कों के सापेक्ष 05 सड़क का कार्य पूर्ण हो चुका है l अवशेष 06 सड़कों पर कर प्रगति पर है l जिन्हें समय पर पूर्ण कर दिया जाएगा l जिलाधिकारी ने खागा पुल से दमापुर सड़क का कार्य पूर्ण नहीं होने के बावजूद बोर्ड लगाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल बोर्ड हटाने के निर्देश दिए l साथ ही अवशेष सड़क निर्माण का कार्य 30 मार्च 2024 तक हर हाल में गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए l इस मौके पर उप जिलाधिकारी खागा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे l