ब्रेकिंग न्यूज़
पटाखा फैक्ट्री में आग तीन लोग बुरी तरह झुलसे, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
विचार सूचक
बिजनौर।बिजनौर के बक्शी वाला इलाके में पटाखा बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लगने से विस्फोट हो गया। हादसे में पटाखा बना रहे तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के बक्शीवाला इलाके में जोधुवाला रोड पर गुरुवार की सुबह हुआ। पटाखा बनाने की फैक्ट्री में आज अचानक से पटाखा बनाते समय आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में अचानक से तेज धमाका हो गया, जिससे वहां पर काम कर रहे तीन लोग बबलू (45 वर्ष) पुत्र विक्रम सिंह, दीपक (35 वर्ष) पुत्र मूलचंद, सुभाष पुत्र चेतन गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस और दमकल की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
*दमकल और पुलिस ने पाया काबू*
वहीं, इस मामले में सीओ सिटी संग्राम सिंह का कहना है कि आज शहर कोतवाली क्षेत्र के जोधुवाला रोड पर एक लाइसेंसी पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल और पुलिस विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। तीन लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। पूरे मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।