Breaking News

जानें किसको कौन सा मिला विभाग, बलराम यादव फिर से बनाए गए माध्‍यमि‍क शि‍क्षा मंत्री

लखनऊ. सीएम अखि‍लेश यादव के प्रस्‍ताव पर राज्‍यपाल राम नाइक ने बुधवार को नए मंत्रि‍यों को वि‍भाग आवंटि‍त कर दि‍ए। बलराम यादव को दोबरा से माध्‍यमि‍क शि‍क्षा मंत्री बनाया गया है। जबकि‍ नारद राय को बर्खास्‍त किए गए मनोज पांडेय के वि‍ज्ञान एवं प्रौद़योगि‍की वि‍भाग की जि‍म्‍मेदारी दी गई है।

– रवि‍दास को मि‍ला परि‍वार कल्‍याण, शारदा प्रताप शुक्‍ल बने उच्‍च शि‍क्षा मंत्री
– नए मंत्रि‍यों को आवंटि‍त हुए वि‍भागों में राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार के रूप में रवि‍दास मेहरोत्रा को परि‍वार कल्‍याण, मातृ एवं शि‍शु कल्‍याण वि‍भाग दि‍या गया है।
– जबकि‍ शारदा प्रताप शुक्‍ला को राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार के रूप में उच्‍च शि‍क्षा वि‍भाग की जि‍म्‍मेदारी दी गई है।
– इसके अलावा सीएम प्रस्‍ताव पर वस्त्र उद्योग एवं रेशम उद्योग मंत्री महबूब अली को उनके वर्तमान कार्य प्रभार के साथ अर्थ एवं संख्या, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का दायित्व भी अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपा गया है।
– बाह्य सहायतित परियोजना, समग्र ग्राम विकास, खेलकूद, युवा कल्याण राज्यमंत्री राम करन आर्य को उनके वर्तमान कार्य प्रभार के साथ आबकारी विभाग का अतिरिक्त कार्यभार आवंटित किया गया है।
– बता दें कि उच्च शिक्षा, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, अर्थ एवं संख्या, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का कार्यभार अभी तक सीएम के पास था।