Breaking News

गाड़ियों पर लगे हूटर और काली फिल्म मिलने पर पुलिस ने की कार्यवाही

मैनपुरी/घिरोर:लोकसभा चुनाव 2024  की घोषणा होने के बाद और आचार संहिता लागू कर दी गई है।। जिले की थाना पुलिस द्वारा पर पैनी नज़र रखते हुए । थाना घिरोर के  एस. आई ओमप्रकाश , हेमंत कुमार, रुकुम सिंह,पुलिस बल और एस . एस.टी टीम के  प्रभारी बी.के सिंह , कैमरामैन विपिन प्रताप के साथ आज कस्बा घिरोर के अरांव बॉर्डर पर थाना पुलिस , दो पहिया वाहन, गाडियां की सघन चेकिंग करते हुए नजर आए। और आने जाने वाले वाहनों की निगरानी रखते हुए । चेकिंग वाहनों की संगदिध  वस्तु , कैश आदि  की वाहनों की चेकिंग की। पुलिस टीम ने गाड़ियों में लगी काली फिल्म, राजनैतिक पार्टियों के ध्वज और हूटर, स्टिकर आदि को उतरवाया गया। और वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए उनपर कार्यवाही करने की बात भी कही। इस चेकिंग अभियान को देखकर छोटे बड़े वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस चेकिंग के दौरान थाना घिरोर पुलिस के  एस.आई ओमप्रकाश और एस.एस.टी  टीम प्रभारी   वी. के सिंह  आदि पुलिस बल तैनात रहा।। लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए चेकिंग अभियान बढ़ाया गया थाना क्षेत्र के लिए दो कंपनियां आईटीबीपी की 626 डेल्टा कंपनी के इंचार्ज रंजीत सिंह सी जीत सिंह आज के साथ बॉर्डर पर सघन चेकिंग की गई वाहनों की काली फिल्म और वोटरों को हटाया गया घिरोर पहुंच चुकी है । कंपनी के कमांडर और जवानों का थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी ने फूल मालाएं पहनकर स्वागत किया तथा अल्प नास्ता की व्यवस्था कराई गई।।