Breaking News

गुलदार ने रेंजर पर हमला कर,कर दिया  घायल

बिजनौर,(विचार सूचक.):निकटवर्ती एक ग्राम के गुलदार प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा व जाल लगा रही वन विभाग की टीम में शामिल वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप शर्मा पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया है।घायल वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप शर्मा को धामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में वन दरोगा जगत सिंह राणा,वन रक्षक अनिल कुमार,पौधमाली मोहम्मद अब्बास,मुजीब,लाल सिंह,ऋषिपाल की टीम सोमवार की दुपहर करीब एक बजे नगीना नहटौर मार्ग स्थित ग्राम ज्ञानपुर बघाला में सड़क किनारे महात्मा सुनिल कुमार का एक आश्रम है।आश्रम से ही सटे हुए गन्ने व गेहूं के खेत हैं।गुलदार की सक्रियता के कारण आश्रम के संचालक सुनिल कुमार ने वन विभाग से आश्रम के चारों ओर जाल तथा पिंजरा लगाने की मांग कर रखी थी।
     सोमवार को वन विभाग की टीम आश्रम के चारों ओर जाल तथा पिंजरा लगाने के लिए गई थी।वन दरोगा जगत सिंह राणा ने बताया कि गेहूं के खेत में घात लगाए बैठे गुलदार ने वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप शर्मा पर हमला कर दिया।गुलदार ने उनके सिर पर हमला किया,जिससे प्रदीप शर्मा के सिर में गुलदार के पंजों के गहरे घाव हो गए।मौके पर मौजूद विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया।वन विभाग की टीम तत्काल घायल वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप शर्मा को लेकर धामपुर के एक निजी अस्पताल में गए।घायल प्रदीप शर्मा का इलाज चल रहा है।