Breaking News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वेयर हाउस का किया निरीक्षण

मैनपुरी: जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह तहसील सदर स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वेयर हाउस में कमिशनिंग के कार्य पर निरंतर पैनी नजर बनाए हुए हैं, वह प्रतिदिन वेयर हाउस का औचक निरीक्षण कर कैंडिडेट सेटिंग के कार्य का जायजा ले रहे हैं, आज उन्होंने वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान कमिशनिंग के कार्य में लगे कार्मिकों से संवाद करते हुुये कहा कि बेहद सतर्क रहकर कमिशनिंग, मॉक-पोल की प्रक्रिया करायें, मॉक-पोल की प्रक्रिया के दौरान विशेष सावधानी बरती जाये, मॉक-पोल प्रक्रिया की निरंतर वीडियोग्राफी हो, मॉक-पोल की प्रक्रिया जन-प्रतिनिधियों, अधिकृत अभिकर्ताओं की मौजूदगी में करायी जाए,  अधिकृत अभिकर्ताओं से ही विधान सभावार रेंडमतौर पर 05 प्रतिशत ईवीएम चयनित करा कर उसमें 01-01 हजार वोट डलवाकर मॉक-पोल की प्रक्रिया की जाए, मशीन से गणना के उपरांत वीवी पैट से पर्चियां निकालकर उनकी भी गणना की जाये, सावधानी पूर्वक दोनों का मिलान किया जाये, जिन मशीनों में मॉक-पोल की प्रक्रिया की जाए, उनके नंबर मॉक-पोल पंजिका में अवश्य अंकित किए जाएं।
        जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयर हाउस में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदारों को आदेशित करते हुए कहा कि वेयर हाउस के अंदर जो भी निष्प्रयोज्य सामान है, उसे तत्काल प्रत्याशियों, मौजूद अधिकृत अभिकर्ताओं की देख-रेख में वेयर हाउस से बाहर निकलवाकर निस्तारण किया जाए, इसकी भी निरतंर वीडियोग्राफी करायी जाये, कोई भी निष्प्रयोज्य सामग्री किसी भी दशा में वेयर हाउस के अंदर न रहे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि वेयर हाउस के मुख्य द्वार के भीतर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति किसी भी दशा में प्रवेश न कर सके, वेयर हाउस के भीतर अधिकृत अभिकर्ता, प्रत्याशियों के अलावा ड्यूटी पर तैनात कार्मिक ही प्रवेश करें, कोई भी कार्मिक, प्रत्याशी, अभिकर्ता किसी भी दशा में मोबाइल, ज्वलनशील पदार्थ आदि लेकर प्रवेश न करें, वेयर हाउस के चारों ओर प्रत्येक 02-03 घंटे के अंतराल में पुलिसकर्मी राउंड लें, वेयर हाउस के जंगलों से कोई भी अनुपयोगी सामग्री, पर्ची आदि न फेंकी जाएं।