Breaking News
Terrorist conspiracy exposed

Terrorist conspiracy exposed : 2016 से चल रही थी आतंकी गतिविधियां, जाने क्या है पूरी मामला…

पटना। Terrorist conspiracy exposed : 2016 से चल रही थी आतंकी गतिविधियां, जाने क्या है पूरी मामला… पटना में आतंकी साजिश का पर्दाफाश होने के बाद खुफिया एजेंसियों ने नेपाल से लगी सीमा पर चैकसी बढ़ा दी है। क्योंकि ऐसे सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या आतंकवादी बिहार और उत्तर प्रदेश को अपना निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं ? आपको बता दें कि नेपाल से लगी बिहार की 729 किमी लंबी सीमा खुली हुई है। ऐसे में खुफिया एजेंसियों ने चैकसी बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। जिसके बाद चैकसी बढ़ा दी गई है। पटना पुलिस ने कथित भारत विरोधी व्हाट्सऐप ग्रुप चलाने के आरोप में 26 वर्षीय एक युवक मरगुव अहमद दानिश उर्फ ताहिर को गिरफ्तार किया है।

Terrorist conspiracy exposed : दानिश से पूछताछ में सामने आई कई अहम जानकारियां

उसके पाकिस्तानी चरमंपथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से भी संबंध होने की जानकारी मिली है। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत ईसोपुर नहर के पास संदिग्ध दानिश को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान उसके द्वारा दी गई जानकारी और उसके मोबाइल फोन में मौजूद सामग्री से ऐसा प्रतीत हुआ कि उसके द्वारा संप्रदाय राष्ट्र विरोधी गतिविधियां तकनीकी माध्यमों से अंजाम दी जा रही है और इसमें स्थानीय तथा विदेशी तत्व मदद कर रहे हैं।

Expansion of 5G Network : कभी ब्रिज का निर्माण तो कभी लगा रहा 5जी टावर…

उन्होंने बताया कि दानिश फुलवरारीशरीफ का है लेकिन उसका परिवार मूलरूप से गया जिले के बिथो शरीफ का रहने वाला है। इनके परिवार के कुछ लोग पाकिस्तान के कराची में भी बसे हुए हैं। ढिल्लों ने बताया कि 2016 से दानिश व्हाट्सऐप, ईमेल तथा फेसबुक के माध्यम से लोगो के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि प्राप्त साक्ष्यों के अनुसार दानिश कट्टरपंथी संगठन तहरीक ए लब्बैक, पाकिस्तान से जुड़ा है और पाकिस्तान के फैजान नामक व्यक्ति के नियमित संपर्क में था।

Terrorist conspiracy exposed : पाकिस्तान के फैजान नामक व्यक्ति के नियमित संपर्क में था

वह व्हाट्सऐप ग्रुप गजवा ए हिन्द से जुड़ा था और इस ग्रुप का एडमिन भी है। फैजान भी इस ग्रुप का एडमिन है। इस ग्रुप से कई पाकिस्तानी फोन नंबर जुड़े हैं। एसएसपी के मुताबिक ग्रुप के संदेश संप्रदाय विरोधी, भड़काऊ, गैरकानूनी और असंवैधानिक हैं।

Military Helicopter Crash : मेक्सिको में नेवी का हेलिकाप्टर क्रैश, जाने क्या हुआ था…

दानिश के विरूद्ध फुलवारीशरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस बीच पुलिस ने पटना और मोतिहारी जिलों में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया(एसडीपीआई) से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई भारत विरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार पीएफआई के कथित दो सदस्यों की गिरफ्तारी की जांच के सिलसिले में की गई।

Terrorist conspiracy exposed : 2016 से चल रही थी आतंकी गतिविधियां, Terrorist activities were going on since 2016,