Breaking News
Military Helicopter Crash

Military Helicopter Crash : मेक्सिको में नेवी का हेलिकाप्टर क्रैश, जाने क्या हुआ था…

मेक्सिको। Military Helicopter Crash : मेक्सिको में नेवी का हेलिकाप्टर क्रैश, जाने क्या हुआ था… शुक्रवार को मेक्सिको के सिनालोआ राज्य में ब्लैक हाक सैन्य हेलिकाप्टर क्रैश हो गया। इस क्रैश में 14 जवानों की मौत हो गई और एक घायल है। 10 मोस्ट वांटेड सूची में शामिल कुख्यात ड्रग माफिया ‘राफेल कारो क्विंटरो’ को गिरफ्तार किया गया था। क्रैश में मरने वाले जवान ड्रग डीलर की गिरफ्तारी में मदद कर रहे थे। मेक्सिको नौसेना के एक अधिकारी ने बताया- क्रैश की वजह की जांच की जा रही है।

Conspiracy to topple the government : गुजरात दंगों के बाद एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को… जाने पूरी खबर

लेकिन अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है जिससे यह कहा जा सके कि यह घटना ड्रग माफिया की गिरफ्तारी से जुड़ी है। राफेल को अमेरिकी एंटी-नारकोटिक्स एजेंट के मर्डर के लिए 1985 में दोषी ठहराया गया था। राफेल 1980 के दशक के दौरान लैटिन अमेरिका में ड्रग की तस्करी करने वाले सबसे शक्तिशाली संगठनों में से एक ‘ग्वाडलजारा कार्टेल’ के को-फाउंडर के तौर पर प्रमुखता से उभरा।

Military Helicopter Crash : ड्रग माफिया के गिरफ्तारी के दौरान हादसा, 14 लोगों की मौत

उस पर मेथेम्फेटामाइन, हेरोइन, कोकीन और मारिजुआना की तस्करी का आरोप है। राफेल अमेरिकी एजेंसियों का सबसे बड़ा टारगेट था। राफेल के ऊपर अमेरिकी एजेंसियों ने 160 करोड़ रुपए का इनाम रखा था। अमेरिकी सरकार ने मोस्ट वांटेड अपराधी राफेल की गिरफ्तारी की सराहना की है। एक अमेरिकी अफसर ने बताया कि अमेरिका जल्द से जल्द राफेल के प्रत्यार्पण की मांग करेगा।

सैन्य हेलिकाप्टर क्रैश: पिछले साल, राफेल ने यूएस के प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील की थी

एक मेक्सिकन अधिकारी के मुताबिक सैन साइमन के चोइक्स में ड्रग माफिया की गिरफ्तारी संयुक्त राज्य अमेरिका के दबाव के बाद हुई है। इसी हफ्ता मेक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की थी। पिछले साल, राफेल ने यूएस के प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील की थी,लेकिन वह केस हार गया। एक अन्य मेक्सिकन अधिकारी ने कहा कि उसे जल्द से जल्द यूएस को सौंपा जाएगा।

Military Helicopter Crash : मेक्सिको में नेवी का हेलिकाप्टर क्रैश Navy helicopter crashes in Mexico Accident during the arrest of drug mafia, 14 people died