Breaking News

लाखो की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय बना खंडर,सरकारी योजनाओं को पलीता लगाते सरकार के ही नुमाइंदे

घिरोर मैनपुरी,जिला मैनपुरी के विकास खण्ड घिरोर की ग्राम पंचायत फाजिलपुर में 2014में ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सार्वजनिक शौचालय बनाया गया था लेकिन आज तक यह शौचालय चल नही पाया सरकार की मंशा के अनुरूप गांव गांव में स्वच्छता के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था लेकिन सरकार के ही नुमाइंदे सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे है सार्वजनिक शौचालय बन तो गया शौचालय के लिए साफ सफाई के लिए वैष्णवी समूह के अधीन कर दिया गया समूह द्वारा गुड़िया देवी पत्नी प्रवीन कुमार केयर टेकर है लेकिन शौचालय में न तो साफ सफाई होती है न ही कोई देखभाल करने बाला ग्रामीण पुरुषोत्तम ने बताया की सार्वजनिक शौचालय तो नाम के लिए बनाया गया है न इसकी कोई साफ सफाई होती है न ही कोई सफाई कर्मी आता है वही आशीष कुमार ने बताया की सार्वजनिक शौचालय की सफाई की कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई फायदा नही हुआ|

हादसे को दावत दे रहा ट्रांसफार्मर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

प्रधान दलवीर पाल से जब पूंछा गया तो उन्होंने बताया की सचिव प्रमोद कुमार यादव को इसकी जानकारी दी तो सचिव प्रमोद कुमार यादव ने कहा की उसमे ताला लगा दो जब सरकार के नुमाइंदे ही सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे है ग्रामीणों ने बताया की सार्वजनिक शौचालय की जांच कराई जाए तथा दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए\
मैनपुरी डी पी आर ओ तुलसी राम से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञान में नहीं है जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी व फाजिल पुर ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद कुमार से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि शौचालय चालू हालत में है क्या अधिकारी कर्मचारी गण घर पर बैठ कर ही नौकरी कर रहे हैं|