Breaking News

अगले तीन दिन तक कड़ाके की ठंड लोग घरों में हुए कैद

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर, घने कोहरे के लिहाज से अगले तीन दिन तक कड़ाके की ठंड के आसार रहेंगे शीतलहर के साथ कहीं-कहीं दिन भी अत्यधिक ठंडे हो सकते हैं। 2 दिन बीत जाने के बाद भी लोगों को सूर्य देव के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं|

घिरोर पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

दो दिन का समय लोगों को 200 वर्ष के समान व्यतीत हो रहा है| लोग सर्दी से बचाव के लिए , लोग लकड़ी का अलाव जलाकर सर्दी से राहत महसूस कर रहे हैं तथा कुछ लोग घरों में बिजली का रूम हीटर चलाकर राहत की सांस ले रहे हैं| शीत लहर हटने का नाम नहीं ले रही है रात का टेंपरेचर 5 डिग्री तक नापा गया है| लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है आगरा मंडल में सर्दी का कहर बरस रहा है, आसमान से कोहरे के द्वारा बर्फ जैसी गिर रही है रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने के लिए बाजार में बहुत कम लोग दिखाई दे रहे हैं भीषण सर्दी के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं , सर्दी का सितम चरम सीमा पर है उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सर्दी के तेवर बहुत तीखे हो गए हैं लोगों का हाल बेहाल हो गया है जैसे मैनपुरी फिरोजाबाद फर्रुखाबाद इटावा कन्नौज,एटा,अमरोहा, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर|