Breaking News

मैनपुरी पुलिस कोतवाली को मिली बड़ी सफलता साइबर ठगाई करने वाले 11 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ठगाई में उपकरण व लाखो रुपए बरामद

मैनपुरी,जनपद मैनपुरी के थाना कोतवाली कुरावली एवं साइबर सेल टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली युवक ने कॉल सेंटर बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के विरुद्ध कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने कॉल सेंटर बनाकर लोगों को कॉल कर अपने खाते में अलग-अलग किस्तों में धनराशि को डलवाने वाले 11 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार क्या है पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 लाख 77 हजार नकद के अलावा 2 कार, 19 मोबाइल, 21 एटीएम कार्ड और 3 तमंचे भी पुलिस ने किया बरामदवही पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वालीथाना कुरावली पुलिस और साइबर टीम को 20 हजार रुपए इनाम घोषित किया है|क्या है पूरा मामलाआपको बता दें कि थाना कुरावली क्षेत्र के गांव बलरामपुर निवासी उदयपाल सिंह ने थाना पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर करीब 19 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए हैं। जिसके साथ ही वह अन्य रुपयों की मांग कर रहा है। जहां थाना कुरावली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बीएसए दीपिका गुप्ता ने प्राइमरी पाठशाला घिरोर का किया अचौक निरिक्षण
जिसके बाद तत्काल थाना कुरावली निरीक्षक विनोद कुमार ने साइबर सेल प्रभारी रूपेश कुमार से समन्वय स्थापित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद जांच के दौरान संबंधित बैंकों और नोडल अधिकारियों से जानकारी की गई। जिसके जानकारी मिली कि यह काम संगठित साइबर गैंग के द्वारा जनपद नोएडा, बरेली, मुरादाबाद और पानीपत में रहकर किया जा रहा है। जिसका खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

दीप्ति-ऋचा के दम पर भारत की दूसरी जीत, वेस्टइंडीज (West Indies)को धोया

वही अभियुक्तों के कब्जे से दो चार पहिया वाहन, 12 एंड्राइड मोबाइल, एक आईफोन, 6 कीपैड मोबाइल, 24 विभिन्न बैंक खातों के एटीएम कार्ड, एक कलर प्रिंटर, दो लैपटॉप, एक सीपीयू, एक पासपोर्ट, 08 विभिन्न बैंकों के चेकबुक, 11.7 लाख नगद, 03 लाख विभिन्न बैंक खातों से फ्रीज किए गए। जिसके साथ ही तीन तमंचा 315 बोर और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।

वाइट विनोद कुमार पुलिस अधीक्षक मैनपुरी