Breaking News
heartattack
heartattack

मॉर्निंग वॉक पर निकले 26 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत

वाराणसी –  वाराणसी के गोला दिनानाथ स्थित जालपा देवी रोड निवासी युवक रोहित गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहा था। अचानक सीने में दर्द उठी तो घर पहुंचा। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया। मौत जिंदगी में कभी भी दस्तक दे सकती है, इसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार सुबह वाराणसी के मैदागिन में देखने को मिला। जब मॉर्निंग वॉक पर निकले 26 साल के युवक रोहित केशरी को दिल का दौरा पड़ा। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर को जिसने भी सुना वो आवाक रह गया। किसी को भरोसा नहीं हो रहा था कि रोहित यूं दुनिया को अलविदा कह जाएगा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल से जब शव घर पहुंचा तो पूरा मोहल्ला रो उठा।

 गोला दिनानाथ स्थित जालपा देवी रोड निवासी युवक रोहित केशरी पुत्र संतोष केशरी उर्फ कल्लू सुबह रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक के मैदागिन स्थित कंपनी गार्डन गया था। तय समय से घर पहुंचा और सीने में दर्द की शिकायत की। परिजन उसे लेकर पास में स्थित एक क्लिनिक पर ले गए फिर मंडलीय अस्पताल पहुंचे। तीन भाइयों में सबसे बड़ा था रोहित जहां चिकित्सक ने जांच के बाद रोहित को मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया।

रोहित की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस खबर को सुनकर रोहित को जानने वाले हतप्रभ रह गए। किसी को भरोसा नहीं हो रहा था कि मात्र 26 साल का रोहित अब उनके बीच नहीं है। अस्पताल से जब शव घर पहुंचा तो परिजनों की चीत्कार से इलाके में मातम पसर गया। तीन भाइयों से सबसे बड़ा रोहित जनरल स्टोर की दुकानों में सामान सप्लाई करने का काम करता था।

सीने में दर्द, बेचैनी, पसीना आना खतरे का संकेत

मॉर्निंग वॉक बेहतर स्वास्थ्य और जीवनशैली के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन, वॉक पर निकलने से पहले सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप पूरी तरह फिट हैं। अगर घर से निकलने से पहले सीने में बाईं तरफ दर्द महसूस हो, बेचैनी या घबराहट हो रही हो, पसीने आ रहे हो, तो सावधान हो जाएं। ये हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं। चक्कर आने या ब्लड प्रेशर बढ़ा होने पर भी वॉक या जॉगिंग खतरनाक हो सकती है।