Breaking News

बीएसए दीपिका गुप्ता ने प्राइमरी पाठशाला घिरोर का किया अचौक निरिक्षण

मैनपुरी,प्राप्त जानकारी के अनुसार क़स्बा घिरोर के मुने रोड स्थिति प्राइमरी पाठशाला का किया निरिक्षण जिसमे बी एस ऐ ने एम डी एम सहित शिक्षा का भी निरिक्षण किया जिसमे बच्चो पूछे गये सबलो को बच्चो ने सही जबाब दिया| बी एस ऐ दीपिका गुप्ता ने बताया की लगातार स्कूलों की हो रहीं शिकायतों के कारण उन्होंने आज औचक निरीक्षण किया जिसमे स्थिति संतोष जनक पायी गयी बी एस ऐ ने सभी बच्चो को नियमित ड्रेस में आने के लिये कहा और जिन बच्चो पर ड्रेस नहीं उनके बारे में जानकारी ली|

बांदा में बरात से लौट रही बोलेरो और स्कॉर्पियो बेकाबू होकर खाई में पलटीं !

लोगो ने ग्रामीण इलाको के स्कूलों के बारे में कहा की ग्रामीण इलाको के स्कूलों में हालत ज्यादा खराब है,तो बी एस ने बताया की में निरिक्षण कर रहीं हू अगर किसी स्कूल में कोई किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है|तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी इस मोके पर अध्यापक भूपेंद्र सिंह, कहकसाखान, पूनम विनोदिया, रजनी, प्रियना आदि स्कूल अध्यापक मौजूद रहे।