स्वाति मालीवाल मौन क्यों है?
New Delhi:आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों का रहस्य दिनों दिन गहराता जा रहा है क्योंकि जहां एक ओर यह तो आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने यह स्वीकार कर लिया है कि स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई है और उन्होंने यह भी कहा कि अरविन्द केजरीवल इसकी जांच करेंगे। मगर प्रश्न यही है कि आखिर एक मुख्यमंत्री के बंगले में एक राज्यसभा सांसद के साथ मारपीट होती है और मुख्यमंत्री का कोई वक्तव्य ही नहीं आता| मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का इस प्रकार मौन हो जाना आखिर क्या कहता है और सबसे बढ़कर स्वाति मालीवाल का चुप रह जाना, यह भी तमाम सवाल उत्पन्न करता है।
योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर माला डालकर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल
आखिर इस घटना पर इस सीमा तक मौन क्यों है| लोगों का कहना है कि स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी के बीच कोई बातचीत चल रही है|परंतु क्या मान और न्याय से बढ़कर कुछ होता है कौन विश्वास करेगा कि ये स्वाति मालीवाल जो अपने लिए न्याय और अधिकार की बात नहीं उठा पा रही हैं, वह मणिपुर की महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए चली गईं थीं, कौन विश्वास करेगा कि ये वही ष्बहादुरष् स्वाति मालीवाल हैं, जिन्होनें अपने माता.पिता पर भी आरोप लगा दिए थे कि उन्होंने स्वाति का यौन शोषण किया था| स्वाति मालीवाल तब भी नहीं डरी थीं, जब उन के आयोग को वर्ष 2018 में कठघरे में खड़े करते हुए न्यायालय ने यह कहा था कि ष्उनका आयोग बलात्कार के झूठे मामले दर्ज कराने की सलाह न दे! स्वाति मालीवाल की छवि बिना डरे कार्य करने की है। उनसे आशा की जाती है कि वे कम से कम अपने लिए तो मुंह खोलेंगी और अरविन्द केजरीवाल और उनके सहायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगी। उनके पूर्व पति का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि स्वाति के जीवन को खतरा है। नवीन जय हिंद का कहना है कि अरविन्द केजरीवाल माफिया से कम नहीं है और संजय सिंह उनके तोते हैं।अरविन्द केजरीवाल और उनके च्। पर ही महिला के साथ मारपीट का आरोप लगा हो और पार्टी में सन्नाटा हो, ऐसा नहीं है। आम आदमी पार्टी का महिला विरोधी चरित्र और कैसे महिलाओं के साथ व्यवहार किया जाता है,वह समय.समय पर कई घटनाओं के माध्यम से सामने आता रहा है।