Breaking News
(West Indies)
(West Indies)

दीप्ति-ऋचा के दम पर भारत की दूसरी जीत, वेस्टइंडीज (West Indies)को धोया

नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला टीम का टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है. टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 6 विकेट से हराया. यह टीम की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी. मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 118 रन बनाए. ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. हरमनप्रीत कौर ने 33 और ऋचा घोष ने नाबाद 44 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की. 3.2 ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट के 32 रन था. इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 3 विकेट पर 43 रन हो गया. शेफाली वर्मा ने 23 गेंद पर 28, स्मृति मंधाना ने 7 गेंद पर 10 और जेमिमा रोड्रिग्ज 5 गेंद पर सिर्फ एक ही रन बना सकीं. इसके बाद हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने 72 रन की साझेदारी करके टीम की जीत पक्की कर दी. हरमनप्रीत 42 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुईं. 3 चौके जड़े. वे जब आउट हुईं तब टीम को जीत के लिए सिर्फ 4 रन बनाने थे. ऋचा 32 गेंद पर 44 रन और देविका वैद्य 1 गेंद पर 0 रन बनाकर आउट नहीं हुईं. ऋचा ने पारी में 5 चौके लगाए. टूर्नामेंट की 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से 2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. भारत ने अपने पहले 2 मुकाबले जीतकर नॉकआउट के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है.

एक ओवर में दिए 2 झटके
इससे पहले दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज को 118 रन पर रोक दिया. स्टेफनी टेलर (42 रन) और शेमैन कैंपबेल (30 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर मैच में वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन दीप्ति ने एक ही ओवर में दोनों को चलता कर भारत की वापसी करा दी. उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 सफलता हासिल की.

मैथ्यूज ने बनाए 2 रन
भारत के लिए रेणुका सिंह (22 रन) और पूजा वस्त्राकर (21 रन) ने भी एक-एक विकेट लिए. वेस्टइंडीज का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही पूजा वस्त्राकर ने ऋचा घोष के हाथों कैच कराकर कप्तान हेली मैथ्यूज की 2 रन की पारी को खत्म किया. इस सफलता के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.

अर्धशतकीय साझेदारी की
कैंपबेल और टेलर ने 5वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आई राजेश्वरी गायकवाड़ के खिलाफ चौका जड़ दबाव को कुछ कम किया. पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 29 रन था. टेलर ने इसके बाद रन गति को बढ़ाने का जिम्मा उठाते हुए 8वें से 12वें ओवर तक हर ओवर में एक-एक चौका जड़ा. इस बीच 11वें ओवर में दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. अब तक धीमी बल्लेबाजी कर रही कैंपबेल ने 13वें ओवर में पूजा की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा.

टेलर ने बनाए 42 रन
मैच के 14वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंद एक बार फिर दीप्ति को थमाई और इस गेंदबाज ने चार गेंद के अंदर कैंपबेल और टेलर को चलता कर टीम की वापसी कराई. टेलर ने 40 गेंद की अपनी पारी में 6 जबकि कैंपबेल ने 36 गेंद की पारी में 3 चौके लगाए. कैंपबेल के रिवर्स स्वीप पर स्मृति मंधाना ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका, तो वहीं टेलर एलबीडब्ल्यू हुईं. स्मृति ने अगले ओवर में शिनेल हेनरी (2) को रन आउट किया, जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 77 रन से 4 विकेट पर 79 र

दीप्ति ने राजेश्वरी की गेंद पर 16वें ओवर में शडीन नेशन का कैच टपका दिया. इस बल्लेबाज ने अगले ओवर में देविका वैद्य के खिलाफ 2 चौके जड़ टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. रेणुका ने 19वें ओवर में अपने कोटे की आखिरी गेंद पर शकीबा गजनबी (15 रन) को आउट किया तो वहीं दीप्ति ने आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन दिये और एफी फ्लेचर (0) का विकेट चटकाया. नेशन 18 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहीं.