Breaking News

खर्च को मैनेज करना सीखे तो फिजूलखर्ची हो जाएगी बंद !

दिल्ली:  आजकल महंगाई के इस दौर में पैसे कमाना तो जरूरी है लेकिन उससे भी जरूरी बचत करना है. इन दिनों ऐसा देखा जाता है कि जैसे हम कमाई करना शुरू करते हैं, अपने खर्च को भी बढ़ा लेते हैं. लेकिन ऐसा करने से हम आर्थिक रूप से कभी मजबूत नहीं बन पाते हैं. अगर आपको भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत होना है तो अपनी कमाई और खर्च के अलावा बचत को भी एहमियत देनी होगी. यही वो तरीका है जो न सिर्फ आपको भविष्य में आने वाली आर्थिक मुश्किलों से बचा सकता है बल्कि आप अगर ढ़ंग से बचत करना सीख लेते हैं को आप जल्द ही अमीर भी बन सकते हैं. इसके लिए आपको बचत करने के साथ-साथ अपनी कुछ आदतों में भी बदलाव करना होगा.अगर आप बचत करना चाहते हैं तो आपको फिजूलखर्ची पर लगाम लगाना होगा. कई बार हम ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स को बार-बार चेक करते रहते हैं. इससे हम डिस्काउंट या कोई ऑफर के चक्कर में फंस जाते हैं.