Breaking News

लेखपाल और कानूनगो समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

शामली (शोभित वालिया)-शामली कोतवाली के गांव लिलोन निवासी विजय कुमार ने बताया कि उनकी कृषि भूमि गांव लिलोन में स्थित है. जिसमें विजय कुमार से खातेदारों के साथ से खातेदार मलिक दर्ज चला आ रहा है. जून माह 2023 में जब विजय कुमार ने अपनी नकल खतौनी निकलवाई तो उसे जानकारी हुई कि उक्त भूमि के से खातेदार 100 केंद्र पुत्र किरणपाल निवासी गांव बदर का तहसील बडोद ने धोखाधड़ी से भूमि को पहले किसी से आबादी में दर्ज कर ली और अन्य से खातेदारों के फर्जी हस्ताक्षर और शपथ पत्र में अन्य लोगों के फोटो लगाकर भूमि को अपने नाम दर्ज कर लिया. जोगिंदर मलिक ने इस अवश्य का प्रार्थना पत्र 12 सितंबर 2016 में उप जिलाधिकारी शामली के न्यायालय में दायर किया गया था,इसके बाद सुखविंदर ने विजय कुमार विपिन कुमार गौरव कुमार विमलेश व संतोष देवी के जाल में फर्जी हस्ताक्षर बनाकर झूठ वह कठोर चित्र शपथ तैयार किया उपसर्ग पत्रों पर धोखा देने की नीयत से अन्य लोगों के फोटो लगाकर नोटरी कराई गई.
उसे सभी दस्तावेजों को जिलाधिकारी के पेश करें हुए 28 जुलाई 2017 को कृषि भूमि को आबादी में दर्ज कराने आदेश प्राप्त कर दिया. 20 जुलाई 2017 को जी संतोष देवी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर नोटरी द्वारा सश सत्यापित कराया गयाउक्त संतोष देवी का तो 2 नवंबर 2014 को ही देहांत हो चुका था इस पूरे मामले में हल्का लेखपाल लोन योगेंद्र और हल्का कानूनगो को अमरीश शर्मा वह अन्य लोगों ने सहयोग किया है बाद में पीड़ित विजय कुमार ने कोर्ट का सहारा लिया .अब कोतवाली शामली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुख्य आरोपियों के अंदर पुत्र किरणपाल निवासी ब्रदर का पड़ोस जनपद बड़ौत योगेंद्र हल्का लेखपाल और अमरीश हल्का कानूनगो वह अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 240 647 468 471 में 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.