Breaking News

अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर,ध्वस्त गई प्लाटिंग जिला पंचायत सदस्य ने उठाई थी आवाज

शामली (शोभित वालिया)-विकास प्राधिकरण के परिवर्तन जॉन-1में उपाध्यक्ष के आदेशों के अनुपालन में तथा सचिव विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस वह पी°ए°सी के उपस्थिति में आज शामली रोड स्थित ग खान्जापुर की भूमि पर शिवनारायण अग्रवाल आरती इंटरप्राइजेज द्वारा विकसित की गई.अवैध प्लाटिंग क्षेत्रफल 1.87 हेक्टर व धीर सिंह अप श्रीमती मंजू देवी द्वारा लगभग 200 वर्ग गज में किए गए व्यावसायिक निर्माण हाजी शमशेर द्वारा लगभग 08 भीगे हुए कमर सैन पुत्र गगन सिंह द्वारा लगभग 04 बीघा चैरिटेबल रोड पर मदरसे से आगे ओमवीर पुत्र नाथन सिंह द्वारा काली नदी पुल के समीप 4000 वर्ग मीटर में व अशोक कुमार संजय कुमार आदि लोग द्वारा काटी जा रही है. अवैध प्लाटिंग 14 बाई कुल्लू यामीन समीम पुत्र गान बंधु 4500 वर्ग मीटर में सुरेंद्र पुत्र पालेराम में बांध व बाबू मेंबर आदि द्वारा 5000 वर्ग मीटर तथा निहाल वे राजेश पुत्रगण रविदास द्वारा 14 बीघा में काली नदी पुल से न्याजूपूरा रोड पर कटी जारी अनाधिकृत रूप से प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कारण बिना वैध प्लाटिंग के करके विकसित की जड़ी कॉलोनी कबू स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लाटिंग को नहीं हटाया गया.

अलग अलग गांवों से पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार न्यायालय में किया पेश

17 नवंबर को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त स्थलों पर विकसित की जा रही.अवैध प्लाटिंग के विरोध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण समय प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल सहायक अभियंता हरि शंकर गौतम व अवर अभियंता अवनीश कुमार हितेश गुप्ता व विनय गर्ग के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे.बता दे की बुढ़ाना मोड ग्राम खंजापुर निवासी जिला पंचायत सदस्य अमरकांत ऊफ चीकू ने बुढ़ाना मोड अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई को लेकर लगातार प्रशासनिक अधिकारियों व एमडीए से कार्रवाई की मांग उठाते रहे इस संदर्भ लेकर एमडीए द्वारा कार्रवाई की गई.