Breaking News

घने कोहरे की चादर ने बढ़ाई ठंड

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर :जैसे-जैसे दिसंबर माह समाप्ति की ओर पहुंच रहा है वैसे-वैसे ठंड भी अपना असर दिखना शुरू कर रही है l मंगलवार को सुबह से ही घने कोहरे की चादर धरती पर छाई रही l जिससे ट्रेनों के साथ-साथ हाईवे पर रफ्तार में ब्रेक लग गया l दिन भर चली सेट लहर ने गलन बढ़ा दी l ठंड के कारण पर जहां न्यूनतम गिरकर 10 डिग्री से. हो गया जो दिन में 24 डिग्री तक पहुंचा l गर्म कपड़ों में खुद को ठक्कर स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल बाहर निकाल कर स्कूल पहुंचे l
ठंड के दौरान रैगीरों व बाहर निकलने वाले लोगों के लिए नगर पालिका परिषद में अलाव जलवाए जाने की व्यवस्था सोमवार की शाम से शुरू कर दी है l मंगलवार को कोहरे ने अपना कर दिखाया l सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा l कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई l लोगों की सुबह आज देर से हुई l देर से घर से निकलने के कारण आज बाजार में चहल-पहल कम दिखी l लोगों का अनुमान था कि आज सूर्य देवता दर्शन नहीं देंगे l उधर नौनिहाल भी ठंड के बीच गर्म कपड़ों के बीच लिपटे हुए स्कूल जाते दिखाई दिए l उधर सुबह लोगों ने अपने प्रतिष्ठान तो खोल लिए लेकिन कुछ लोग सामूहिक रूप से आग जलाकर तपते हुए दिखाई दिए l घने कोहरे की चादर देर रात से ही पादना शुरू हो गई थी l जिसके चलते ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से देरी पर स्टेशन पहुंची वहीं हाईवे की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया l कोहरे के कारण वहां रखते हुए गंतव्य की ओर रवाना हुए l बढ़ रही ठंड से आम जनमानस के साथ उसे पशु -पक्षी भी बहाल हुए l एकाएक मौसम में आए परिवर्तन से यूनी वेस्टन की बिक्री में बढ़ोतरी दिखाई दी l शहर के मुख्य बाजार चौक व देवीगंज के साथ-साथ कई फुटपाथों पर भी गर्म कपड़ों की बिक्री हो रही है l जहां पूरा दिन ग्राहकों की भीड़ दिखी l