Breaking News

कोरोना से बचाव के लिए जिले में कोरोना टीकाकरण शुरू,18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को किया गया टीकाकरण

शामली, गुरूवार को कोरोना से बचाव के लिए जिले में कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को टीकाकरण किया गया। इस दौरान टीकाकरण स्थल पर ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर कोविड टीका लगाया गया।

मुजफ्फरनगर निवासी ठेकेदार से कैराना नहर पुल के पास से फोरचुनर गाडी लूटने का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार
गुरूवार को शामली के जिला संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाभवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिंझाना में कोविड टीकाकरण किया गया। हाॅस्पिटल परिसर में टीकाकरण के लिए अलग से कैंप लगाया गया था, जहां 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरके सागर ने बताया कि शामली जिले के सभी ब्लॉक में टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। जनपद में कोविशिल्ड की 80200 डोज आई है। प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अस्पताल में कोविड टीका लगाया जायेगा।