Breaking News

कला प्रतियोगिता में भूमिका राजपूत ने रहीं प्रथम

बिजनौर,धामपुर:निगार वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में दीप सर्जन कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में लाइव कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मोना खान ने लाइव मेकअप, वीडियो मेकअप का प्रशिक्षण दिया। वहीं शिवांगी मुरादाबाद से युक्तियों को मेकअप की विभिन्न विधियां सिखाई।
धामपुर की स्टेट बैंक कॉलोनी स्थित दीप सर्जन कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि  मिसेज इंडिया पॉवरिंग 2023 (पंजाब)  रेनू शर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशेष अतिथियों में रूबी मेकअप कलाकार (बिजनौर) व पूनम गोला (काशीपुर) आदि उपस्थित रहीं। कला प्रतियोगिता में भूमिका राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में हंगामा लोक साहित्यक एवं सामाजिक संस्था की संस्थापिका राखी कौशिक, उपासना कौशिक, अमित कुमार, अंशू दीक्षित, स्नेह लता, पुनम कश्यप, प्रियंका सिंह, छाया सागर, लक्ष्मी सैनी, मोनिका, सोनिया, रिया गोला, सैंकी, रीना, आंचल देवी आदि उपस्थित रहे। निगार ग्रुप के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ कोरियोग्राफर आमिर निगार ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षा अनिता चौहान ने की तथा संचालन सोनिका अग्रवाल ने किया।