Breaking News

जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद अध्यक्ष ने कीं एक दर्जन नुक्कड़ सभाएं

किशनी।जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे गर्मी के मौसम में राजनीतिक माहौल और भी गरमाता जा रहा है। कभी सपा भाजपा पर आरोप प्रत्यारोप करती है तो भाजपा की ओर से तुरंत ही जवाब दिया जाता है। क्षेत्र के गढ़िया,अरसारा में आयोजित नुक्कड़ सभा में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के पुत्र व जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमले किए।उन्होंने कहाकि सपा के विकास के बयान न सिर्फ कोरे हैं बल्कि झूठे भी हैं।सपा ने अपने कार्यकाल में विकास के नाम पर गुंडई,लूट और डकैती  कराई है।जिन सपाइयों के पास टूटरिया सायकिल नहीं थी वह आज स्कॉर्पियो पर घूम रहे हैं।मैनपुरी सपा का नहीं जनता का गढ़ है।
जनता भाजपा और मोदी जी के साथ है इस बार बदलाब की बयार नहीं तूफान चल रहा है।बदलाव होकर रहेगा।उन्होंने कहा कि मात्र दो वर्ष के कार्यकाल में पर्यटन मंत्री ने मैनपुरी में  विकास के अनगिनत कार्य किए है।उन्होंने सोलह महा पुरुषों की प्रतिमाएं जनपद के विभिन्न चौराहों पर लगवाकर सम्मान दिया है।जनपद के अनेकों  धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराया। जनता के आशीर्वाद से जब वह लोकसभा चुनाव जीत कर आएंगे तो सारे जनपद में विकास की गंगा बहा देंगे।उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में मोदी जी द्वारा भगवान राम के मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई अगली बार सरकार बनने पर मथुरा की बारी है। उन्होंने यादव समाज के लोगों को उत्साहित करते हुए कहा की यदुवंशियों आप भगवान श्री कृष्ण के वंशज हैं। यदि आप चाहते हैं मथुरा में भगवान श्री कृष्ण चंद्र का भव्य मंदिर बने तो आपको भी मोदी जी का साथ देना चाहिए। ना की ऐसे परिवार का जो सिर्फ अपना हित चाहता है।नगला बनखंडी,चितायन में नुक्कड़ सभा के दौरान ग्राम सभा कमलपुर के गांव पृथ्वीपुर निवासी सपा नेता तथा सपा के बूथ अध्यक्ष राजबहादुर यादव अपने दो दर्जन साथियों के साथ भगवा गमछा ओढ़कर भाजपा में शामिल हो गए।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल वाल्मीकि,पूर्व ब्लाक प्रमुख राहुल राठौर,रमाशंकर तिवारी,शेर सिंह भदौरिया,सुरेंद्र शाक्य,जीतू बाल्मीकि,बीनू चौहान,सुबोध मिश्र,प्रधान चितायन गौरव खटीक,सुरेंद्र दुबे,कैलाश जाटव,मुन्नू जाटव,सिब्बो मिश्रा,अशोक मिश्र,पंकज कुमार,शैलेन्द्र शाक्य,राजकुमार शाक्य सहित कई लोग मौजूद रहे।