Breaking News
अकील शेकोटी जिला प्रभारी सारथी वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना करते प्रभारी चिकित्साधिकारी नहटौर

परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता के लिए सारथी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नहटौर, परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष आर्य ने सारथी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त बाहन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा।

कोरोना से बचाव के लिए जिले में कोरोना टीकाकरण शुरू,18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को किया गया टीकाकरण

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र प्रांगण से मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत 18 से 31 जनवरी 2023 तक सारथी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर डा आशीष आर्य ने रवाना किया। उन्होंने बताया की उक्त वाहन ग्रामीण जागरुकता के लिए भेजे गए हे इन वाहनों के माध्यम से आम जनमानस को परिवार नियोजन के फायदे बताकर उसके प्रति जागरूक किया जाएगा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में गांव गांव घूमकर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने, सीमित व छोटे परिवार का संदेश देने, दो बच्चों के जन्म में तीन साल का अंतर रखने का संदेश देने के साथ ही वहां के लोगों को जागरुक करने का काम करेगे। डॉ. आशीष आर्य ने बताया कि परिवार नियोजन के विषय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी वाहन का सरकार द्वारा मिशन परिवार विकास के अंतर्गत चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए ऑडियो क्लिप एवं पम्पलेट्स का भी सहारा लिया जा रहा है। ब्लॉक नहटौर में इस वित्तीय वर्ष के दौरान अभी तक 205 के लक्ष्य के सापेक्ष 175 महिला नसबंदी एवं 2 पुरुष नसबंदी लक्ष्य के सापेक्ष तीन पुरुष नसबंदी को परिवार जनों ने इनको स्थाई साधन के रूप में अपनाया है। अभी तक 708 अंतरा इंजेक्शन लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 756 कॉपर टी लगाई गई है। प्रसव के बाद 468 पीपीआईयूसीडी भी लगवाई जा चुकी है। क्षेत्र में 1,02,715 कंडोम, 5439 माला डी गोलियां,1066 छाया गोलियां भी वितरित की जा चुकी हैं। सभी साधनों में जिले से प्राप्त लक्ष्य के अनुपात में अच्छा कार्य किया जा रहा है। इस दौरान चीफ फार्मासिस्ट डा शुजाउद्दीन, दीपक कुमार, बीपीएम अमित श्रीवास्तव, रविकांत, सजंय कुमार आदि मौजूद थे।*