Breaking News

ग्रामीण क्षेत्र में छोटे उद्योगों को भाजपा दे रही बढ़ावा,शुद्ध पौष्टिक आहार मिलने से नवयुवक रहते हैं दुरुस्त -अशोक चौहान

बिछवा: ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सरकार छोटे-छोटे उद्योगों के लिए अनुदान के साथ कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है ग्रामीण क्षेत्रों में शहर जैसा युवाओं के लिए माहौल तैयार करना साथी पौष्टिक आहार वह खाने-पीने की वस्तुएं मिल सके इसके लिए जगह-जगह होटल व रेस्टोरेंट खुल रहे हैं । करीमगंज में एक रेस्टोरेंट का फीता काटकर पूर्व विधायक अशोक चौहान ने उद्घाटन भी किया।

घिरोर पशु चिकित्सा अधिकारी ने गांव-गांव जाकर करवाया पशुओं का टीकाकरण

सोमवार को गांव करीमगंज तिराहे पर एक नवीन प्रतिष्ठान बाबा स्वीट हाउस एंड रेस्टोरेंट का उद्घाटन फीता काटकर पूर्व विधायक अशोक चौहान ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छोटे दुकानदारों को मजबूत करने का कार्य कर रही है साथ ही बैंकों के माध्यम से वह स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जगह-जगह लोग लाभान्वित में हो रहे हैं। करीमगंज गांव में शुद्ध मिठाई व शुद्ध नाश्ता मिलने से लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा कार्यक्रम में विशाल सिंह के साथ राकेश कुमार नितेश सचिन विजय प्रशांत राघव दीक्षित आलोक कुमार उर्फ बिन्द प्रभात तिवारी नंदू अभिषेक बबलू अवनीश के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे फोटो परिचय फीता काट कर उद्घाटन करते पूर्व विधायक अशोक चौहान।