Breaking News

घिरोर पशु चिकित्सा अधिकारी ने गांव-गांव जाकर करवाया पशुओं का टीकाकरण

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):विकास खण्ड घिरोर क्षेत्र के ग्राम लपगवां ,नगला वाग, नगला मिन्ते, कोसमा,मे पशुओं को हो रहे खुर पका तथा मुँह पका वीमारी के चलते गांव गांव मे अपनी टीम के साथ टीकाकरण का अभियान चलाया जिसमे पशुओं को टीकाकरण कराया जा रहा है जिससे इस वीमारी पर रोक थाम लगाई जा सके पशु चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस बीमारी की रोकथाम के लिये टीकाकरण कराया जा रहा है|

यातायात नियमों का करे पालन

यह वीमारी एक पशु को हो जाती है तो संक्रमण के कारण दूसरे पशुओं को भी हो जाती है जिसके कारण पशु चारा नहीं खा पाते तथा सही से चल भी नहीं पाते यह वीमारी बहुत ही खतरनाक है जिसके कारण पशुओं कि मौत भी हो जाती है जिसकी बजह से सभी ग्राम पंचायतो मे पशुओ को टीकाकरण कराया जा रहा है जिसमें आज 250 पशुओं का टीकाकरण कराया गया है इस मोके पर पशु चिकित्सा अधिकारी जीतेन्द्र कुमार, डॉक्टर सतेन्द्र राठौर, पशुधन प्रसार अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार अभिषेक कुमार, सुनील मिश्रा, भानू प्रताप, राज, ब्रजभूषण, सहित कर्मचारी मौजूद रहे