धर्म - अध्यात्म

राशि के अनुसार रख लें ये खास चीज; जल्‍दी बन जाएंगे धनवान

नई दिल्‍ली: ज्‍योतिष शास्‍त्र में हर समस्‍या का समाधान बताया गया है. फिर चाहे वह सेहत, रिश्‍ते, करियर से जुड़ी हो या आर्थिक स्थिति से. ज्‍योतिष के ये उपाय इन समस्‍याओं को दूर करने में बहुत मददगार साबित होते हैं. ये उपाय हर राशि के लिए अलग-अलग होते हैं. आज हम पैसों की तंगी दूर करने के उपाय के बारे में जानते हैं. इसके लिए व्‍यक्ति को केवल एक आसान काम करना होगा. उसे अपनी राशि के अनुसार बताई गई चीज के हमेशा अपने पास रखना होगा. इससे उसे कभी भी पैसों की समस्‍या का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही हमेशा आपके पास खूब धन-दौलत भी रहेगी.

पैसों की तंगी दूर करने वाली इन चीजों को जातक को अपने पास यानी कि अपने पूजा घर में या अपने वर्कप्‍लेस पर रखना होगा. ध्‍यान रहे कि इन चीजों को स्‍थापति करने से पहले उन्‍हें गंगाजल से शुद्ध कर लें. साथ ही हमेशा उन्‍हें साफ-सुथरा रखें. साथ ही उनकी रखने की जगह बार-बार न बदलें और 1 से 2 साल के बाद उन्‍हें बदल दें.

मेष : मेष राशि के जातकों को तांबे का सूर्य रखना लाभ देगा. अपने इस राशि के जातकों के अपने पास तांबे का सूर्य रखना चाहिए.
वृषभ : वृषभ राशि के जातकों को सफेद रंग का शंख रखना चाहिए.
मिथुन : मिथुन राशि के जातकों को हरे रंग के गणेश जी रखने से खूब पैसा मिलेगा.
कर्क : कर्क राशि के जातकों को सफेद रंग की क्रिस्टल बॉल रखना लाभदायी साबित होगी.
सिंह : सिंह राशि के जातक लाल कपड़े में तांबे के सिक्के को बांधकर रखें. इससे धन लाभ होगा.
कन्या : कन्या राशि के लोग अपने इष्‍टदेव की कांसे की मूर्ति रखें.
तुला : तुला राशि के जातक श्रीयंत्र रखें.

वृश्चिक : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए तांबे का लोटा या कलश रखने से लाभ होगा. इसका आकार छोटा या बड़ा कैसा भी हो सकता है.
धनु : धनु राशि के जातक पीतल के एक-दो सिक्के रख लें.
मकर : मकर राशि के जातक घोड़े की नाल रखें.
कुंभ : कुंभ राशि के लोग रोजाना सुगंधित धूप बत्ती या लकड़ी से बनी अगरबत्ती जलाएं.
मीन : मीन राशि के लोग कांच के छोटे से पात्र में गंगाजल भरकर रखें. लाभ होगा.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button