थाना घिरोर पुलिस ने एक अभियुक्त वाछित पोक्सो एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
घिरोर मैनपुरी,पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के आदेशानुसार वाछित वारंटी गिरफ्तारी हेतु अभियान चालाया गया था पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के आदेश के अनुपालन मे उपाधिक्षक कुरावाली के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी घिरोर बी एस भाटी व निरीक्षक अपराध अजय सिंह व महिला आरक्षी मोनिका मय हमराही पोस्को एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त व अपहर्ता की तलाश में रवाना होकर तलाश व सुरागरसी करता हुआ पडरिया चौराहा पर पुलिस पहुंची तो मुखविर द्वारा सूचना मिली कि अपहरण पोस्को मुकदमा से सम्बन्धित अपहर्ता व अभियुक्त सोनू पुत्र प्रेमपाल नि0 नगला लक्ष्मण थाना कुरावली जनपद मैनपुरी कही जाने के लिए घिरोर कुरावली रोड पर ग्राम सोनई मैं नगला लक्ष्मण को जाने वाले रोड पर खडे है यदि जल्दी करें तो पकडे जा सकते है इस सूचना पर विश्वास करके मय मुखविर के उसके बताये हुए स्थान पर ग्राम सोनई आया मुखविर ने इशारा करके बताया कि सामने जो साडी पहने महिला खडी है एंव उसके साथ जो काली सर्ट पहने हुए लडका खडा है जो विजली की रोशनी में स्पष्ट दिखाई दे रहे है वही दोनो है और मुखविर वापस चला गया । कि हम पुलिस वालों ने एक वारगी दविश देकर दोनो को मौके पर ही महिला आरक्षी की मदद से पकड लिया पकडे हुए व्यक्ति व महिला से उनका नाम पता पूछा तो उस व्यक्ति ने अपना नाम सोनू बघेल पुत्र प्रेमपाल नि0 नगला लक्ष्मण थाना कुरावली जनपद मैनपुरी व काल्पनिक नाम महिला ने अपना नाम कुमारी नीलम थाना घिरोर जनपद मैनपुरी बताया दोनों के ब्यान दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया.