punjabप्रमुख ख़बरें

कनाडा के कैलगरी में पंजाबी मूल के पिता-पुत्र गिरफ्तार,किशोर लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने और उन्हें शराब, सिगरेट और ड्रग्स देने का आरोप

Punjab:कनाडा के कैलगरी में पंजाबी मूल के पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पिता-पुत्र दक्षिण पश्चिम कैलगरी स्ट्रिप मॉल के मालिक हैं। उन पर किशोर लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने और उन्हें शराब, सिगरेट और ड्रग्स देने का आरोप है। कैलगरी पुलिस के सामने ऐसी लड़की भी आई है, जिसकी आयु 13 साल से कम थी। मामले की जांच अप्रैल 2023 में तब शुरू हुई थी, जब 13 साल की एक बच्ची अचानक कनाडा के कैलगरी में लापता हो गई। पुलिस लड़की तक पहुंची तो उसने जांच अधिकारियों को बताया कि वह 24 वर्षीय सुमरित सिंह वालिया के साथ रिश्ते में थी।

नशे की खातिर चार लोगों की हत्या,लूटपाट करते वक्त पकड़ा गया!

पुलिस के मुताबिक, लड़की ने कहा कि वालिया ने उसे शराब, ड्रग्स और वेप्स दिए थे। वालिया और उनके 56 वर्षीय पिता गुरप्रताप सिंह वालिया हेडन रोड एसण्डब्ल्यू के 200 ब्लॉक में हेसबोरो में दो पड़ोसी दुकानों के मालिक हैं और सफलतापूर्वक संचालित करते हैं। इसके बाद पुलिस ने उनके कंप्यूटर जब्त किए तो उसमें कई बच्चियों की अश्लील वीडियो मिली। पुलिस ने बीते दिन उनके स्टोर से बाप बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस का कहना है कि जांच से पता चला है कि दिसंबर 2022 और इस साल मई के बीच कई किशोर लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया गया था और उन्हें वेप्स, मारिजुआना, सिगरेट और शराब दी गई थी। जितनी भी लड़कियों के नाम सामने आएए सभी की उम्र 16 वर्ष से कम थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button