Breaking News
(100 units)
(100 units)

राजस्थान में 100 यूनिट (100 units)की बिजली फ्री

जयपुर. राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत ने बिजली उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट (100 units) तक बिजली फ्री देने का ऐलान कर दिया है. चुनावी साल में कांग्रेस पार्टी जनता को राहत देने की कोशिश कर रही है. सीएम गहलोत ने कहा कि मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है. इससे पहले महंगाई राहत शिविरों में जनता से चर्चा करने पर जो फीडबैक मिला, उसके आधार पर फैसला किया गया है.

बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किए जाने से लोगों को राहत मिलेगी. इस साल ही राजस्‍थान में चुनाव होंगे और इस मौके पर अन्‍य राजनीतिक दलों के साथ- साथ कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रति माह 100 यूनिट तक का बिजली बिल शून्‍य होगा, यानी जो उपभोक्‍ता 100 या उससे कम यूनिट तक बिजली खर्च करेंगे, उन्‍हें बिजली फ्री मिलेगी. वहीं अगर 100 यूनिट से ज्‍यादा प्रति माह उपभोग करने वालों को भी इस छूट का फायदा मिलेगा और पहले 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी; उसके बाद के यूनिट पर शुल्‍क लगेगा.

राजस्‍थान में अन्य शुल्क भी माफ होंगे
मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कितना भी बिजली बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी.