Breaking News
(r homes)
(r homes)

पहलवान अब अपने घर(r homes) लौट गए

नई दिल्‍ली. भारतीय कुश्‍त महासंघ के अध्‍यक्ष और बीजेपी नेता बृज भूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवान अब अपने घर लौट गए हैं. एक साक्षी मलिक हैं जो इस वक्‍त दिल्‍ली में हैं. अन्‍य सभी पहलवान हरियाणा स्थित घर (r homes) लौट चुके हैं. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी आज पहलवानों से अपील की थी कि वो धैर्य बनाए रखें और सरकार द्वारा कराई जा रही जांच पर भरोसा रखें.

यह सभी पहलवान अपने मेडल को गंगा नदी में प्रवाहित करने के मकसद से हरिद्वार में थे. हालांकि उन्‍हें ऐसा करने से किसान नेताओं ने रोक दिया. मौन वृत धारण करने के करण किसी भी पहलवान ने मीडिया से बातचीत नहीं की. पहलवान आपस में फुसफसाते हुए नजर आए.

नई संसद के उद्घाटन समारोह के दौरान सभी पहलवान जंतर-मंतर से वहां के लिए पैदल मार्च करने जा रहे थे. दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें रास्‍ते में ही रोक दिया. जिसके बाद जंतर-मंतर पर पड़े उनके सामान को भी हटा दिया गया. सभी पहलवान 23 अप्रैल से दूसरी बार जंतर-मंतर पर आंदोलन करने के लिए बैठै थे.

प्रदर्शनकारी समूह के एक सदस्य ने कहा, ‘‘ वे (प्रदर्शनकारी पहलवान) सुबह से रो रहे थे. जिला स्तर पर जीते हुए एक पदक को भी फेंकना आसान नहीं होता और वे उन बड़े अंतरराष्ट्रीय पदकों को विसर्जित करने के लिए तैयार थे. वे सदमे में थे, उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा था.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘ उन्होंने मंगलवार को मौन व्रत धारण किया था. इसलिए हरिद्वार में किसी से बात नहीं की. सभी अपने-अपने घर लौट गए हैं लेकिन साक्षी अभी दिल्ली में हैं.’’

बृजभूषण के खिलाफ पोक्सो कानून ( यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण संबंधी कानून ) सहित दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कुछ रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली ‘नाबालिग’, वास्तव में नाबालिग नहीं है.