Breaking News

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, जम्मू, एमपी और यूपी में बिजली गिरने से 17 मौतें

नई दिल्ली.नॉर्थ इंडिया के कई इलाकों में शनिवार को अच्छी बारिश हुई। मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हुई। जम्मू और यूपी में भी बिजली गिरने से 6 लोगों के मरने की खबर है। वहीं, उत्तराखंड में बारिश की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 35 से ज्यादा हो गया है। वेदर डिपार्टमेंट ने अगले 48 घंटों में राज्य में भारी बारिश का प्रेडिक्शन किया है। कहां-कहां होगी तेज बारिश…
– वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक – “मानसून पूरे देश में एक्टिव हो गया है।”
– “वेस्टर्न यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे में बहुत तेज बारिश हो सकती है।”
– “इसके अलावा ओडिशा, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली और पंजाब में भी बहुत तेज का बारिश का अनुमान है।”
– “अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, ईस्ट राजस्थान, मध्य प्रदेश, साउथ गुजरात, सौराष्ट्र, साउथ मध्य महाराष्ट्र, नॉर्थ छत्तीसगढ़ और तटीय कर्नाटक में तेज बारिश हो सकती है।”
– उत्तराखंड में बादल फटने, लैंडस्लाइड और बाढ़ की वजह से पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत होने की खबर है। 50 लापता हैं।
– मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मरने वालों की फैमिली को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया है।
– रावत ने कहा कि- हमने एनडीआरएफ की टीमों को रेस्क्यू के लिए भेजा है।
मध्यप्रदेश में हुई तेज बारिश, बिजली गिरने से 11 की मौत
– मध्यप्रदेश में शनिवार को कई इलाकों में जमकर बारिश हुई।
– यहां बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हुई। जिसमें सतना जिले में 6 लोगों की, जबलपुर जिले में 3 और शहडोल जिले में दो लोगों की मौत हुई।
– वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, शनिवार की सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जबलपुर में 29.5 मिमी, सिवनी में 37 मिमी, सीधी में 14 मिमी, रीवा में 11 मिमी तथा सागर और दमोह में 7-7 मिमी बारिश हुई।
– भोपाल में सुबह से बादल छाए हुए थे। यहां दोपहर से शाम तक 2.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
जम्मू में बिजली गिरने से तीन की मौत
– जम्मू के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है।
– यहां के रुलर एरिया में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से तीन की मौत गई। इसमें एक बच्ची भी शामिल है।
यूपी में भी बिजली गिरने से तीन की मौत
– उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रेलवे स्टेशन के निकट बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से झुलस गया।
– संतकबीरनगर के धनघटा इलाके में शनिवार को बिजली गिरने से पांच लोग गंभीर रुप से झुलस गये।
– इलाहाबाद के झूसी इलाके में तेज बारिश से दीवार ढहने से पांच मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई।
– यूपी के ज्यादातर इलाकों में मानसून सक्रिय हो गया है।
मुंबई में भारी बारिश, लोकल ट्रेनें देर से चलीं
– पिछले 24 घंटों में मुंबई में बादल जमकर बरसे है।
– वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, अगले 24 घंटे भी वे यूं ही बरसते रहेंगे।
– भारी बरसात की वजह से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।
– लोकल ट्रेनें भी देरी से चलीं, जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई।
बद्रीनाथ, केदारनाथ समेत कई हाईवे बंद
– लैंडस्लाइड के चलते ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे ब्लॉक हो गया।
– शनिवार सुबह 4 बजे तोता घाटी के पहाड़ का मलबा रोड पर गिरा।
– मसूरी से थाल जाने वाले रास्ते पर भी सैकड़ों वाहन फंसे हैं।
– केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे पर भी हजारों लोग फंसे हैं।
– चमोली और पिथौरागढ़ के 50 वर्ग किमी इलाके में 2 घंटे भीतर 10 सेंटीमीटर बारिश हुई।
– पुलिस के साथ रेस्क्यू टीमें मलबा हटाने में लगी हुई हैं। कई हाईवे पर लंबा जाम लगा है।
बेटे के गम में पिता ने की सुसाइड
– उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने के बाद हुए लैंडस्लाइड में मारे गए एक पीड़ित शख्स के पिता ने सुसाइड कर लिया। वह इस हादसे से काफी दुखी था।
– आईटीबीपी ने रेस्क्यू और राहत कामों के लिए 108 जवानों को अलग-अलग इलाकों में भेजा है।
– वहीं, आईटीबीपी ने 35 मेंबर की एक टीम को पिथौरागढ़ से करीब 35 किमी दूर नोल्डा के इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा।
– लाता इलाके में गंगोत्री हाईवे का 50 मीटर हिस्सा बारिश की वजह से बह गया। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन इसे फिर से शुरू करने में जुटा है।
– हिमाचल में सोलन के पास लैंडस्लाइड की वजह से एक टूरिस्ट कार पर पत्थर गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। तीन लोग जख्मी हो गए।
– उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश की वजह से एक डबल स्टोरी बिल्डिंग गिर गई। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए।
– मुंबई में शनिवार को भारी बारिश की वजह से हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है।
– अरुणाचल प्रदेश के भालुकपोंग गांव में हुए लैंडस्लाइड में अब तक 10 लोगों की बॉडी को निकाला गया है। वहीं, 4 जवान जख्मी हो गए हैं।
शुक्रवार को क्या हुआ?
– उत्तराखंड के कई इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। बादल फटने से करीब 50 घरों को भी नुकसान पहुंचा।
– टोपराधार दाफिला में दो मकान गिरने से तीन जानवर मलबे में दबकर मर गए।
– धारचुला इलाके में तीन और जौलजीबी में 2 पुल बह गए।

– मोदी ने इस आपदा पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा था- “मैं इस आपदा में मारे गए लोगों के परिवार के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही, जख्मी हुए लोगों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

-वहीं, सोनिया गांधी ने भी जान-माल के भारी नुकसान पर गहरा दुख जताया।