Breaking News
( Patra Chawl )
( Patra Chawl )

क्या है पात्रा चॉल( Patra Chawl ) जमीन घोटाला और इसमें संजय राउत

मुंबई. शिवसेना सांसद संजय राउत पात्रा चॉल ( Patra Chawl )जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देर रात 12 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ED सूत्रों के मुताबिक राउत के घर से 11.5 लाख कैश मिले हैं. इस कैश का राउत हिसाब नहीं दे पाए, जिसके बाद ED ने उसे जब्त कर लिया. संजय राउत के घर के बाहर दर्जनों शिवसेना कार्यकर्ता पहुंचे हैं और धरने पर बैठ गए हैं. वहीं, संजय राउत का दावा है कि उन्हें झूठ फंसाया जा रहा है उनका इस घोटाले से कुछ लेना देना नहीं है. वह इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं.

पात्रा चॉल जमीन घोटाला क्या है?
पात्रा चॉल जमीन घोटाले की शुरुआत 2007 से हुई. महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डिवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा (MHADA), प्रवीण राउत, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) की मिली भगत से यह घोटाला होने का आरोप है. 2007 में म्हाडा ने पात्रा चॉल के रिडिवेलपमेंट का काम गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को दिया. यह कंस्ट्रक्शन गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर में होना था. म्हाडा की 47 एकड़ जमीन में कुल 672 घर बने हैं. रीडिवेलपमेंट के बाद गुरु आशीष कंपनी को साढ़े तीन हजार से ज्यादा फ्लैट बनाकर देने थे. म्हाडा के लिए फ्लैट्स बनाने के बाद बची हुई जमीन को प्राइवेट डिवलपर्स को बेचना था. 14 साल के बाद भी कंपनी ने लोगों को फ्लैट बनाकर नहीं दिए.

संजय राउत का क्या कनेक्शन?
आरोप है कि गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने फ्लैट बनाने की बजाए 47 एकड़ जमीन को आठ अलग-अलग बिल्डरों को बेच दी. इससे कंपनी ने 1034 करोड़ रुपये कमाए. मार्च 2018 में म्हाडा ने गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. मामला आर्थिक अपराध विंग (EOW) को दिया गया. EOW ने फरवरी 2020 में प्रवीण राउत को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि प्रवीण राउत, संजय राउत के करीबी हैं. वह एचडीआईएल में सारंग वधावन और राकेश वधावन के साथ कंपनी में निदेशक थे. वधावन बंधु PMC बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी हैं. प्रवीण राउत को कोर्ट ने जमानत दे दी, लेकिन पीएमसी बैंक घोटाले के मामले में प्रवीण को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया.

क्या संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत का भी है इसमें कनेक्शन?
प्रवीण राउत को ईडी ने गिरफ्तार करके पूछताछ की. उसके बाद इस मामले में सुजीत पाटकर का नाम आया. ईडी ने सुजीत पाटकर के ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले. ईडी की जांच में सामने आया कि प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी राउत ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को एक लोन दिया. यह लोन 55 लाख रुपये का था लेकिन बैंक से यह बिना किसी लोन के पास हुआ. बैंक से लिए गए 55 लाख रुपयों से वर्षा राउत ने दादर में एक फ्लैट खरीदा. इस फ्लैट के सिलसिले में ईडी ने वर्षा राउत से पूछताछ की.

क्या इस घोटाले में संजय राउत की बेटी भी है शामिल?
आरोप है कि म्हाडा लैंड डील में प्रवीण राउत को कमीशन के रूप में 95 करोड़ रुपये मिले. जिस सुजीत पाटकर का नाम सामने आया और ईडी ने छापा मारा उसका लिंक भी संजय राउत से जुड रहा है. सुजीत, संजय राउत का करीबी माना जाता है. इसके अलावा सुजीत पाटकर की एक वाइन ट्रेडिंग कंपनी है, जिसमें संजय राउत की बेटी उसकी पार्टनर है.

वर्षा राउत की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
संजय राउत पर जिस जमीन घोटाले में शिकंजा कस रहा है, उसके बारे में आपको बताते हैं. पात्रा चॉल लैंड स्कैम में करीब 1034 करोड़ के घोटाले का आरोप है. इस मामले में संजय राउत के सहयोगी प्रवीन राउत की 9 करोड़ रुपये और संजय राउत की पत्नी वर्षा की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हो चुकी है.

मामले में संजय राउत का क्या कहना है?
संजय राउत ने सारे आरोपों को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं किसी घोटाले में शामिल नहीं हूं. ED ने गलत सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाता हूं कि मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है. मैं मर जाऊंगा, लेकिन न सरेंडर करूंगा, न ही शिवसेना छोडूंगा. झुकूंगा नहीं.’

संजय राउत केस में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘यह सारी कारस्तानी सारी लाज शर्म छोड़कर निर्लज्जता से चली रही है. ये दमन शाही नीति है. हिंदुत्व को लेकर अगर किसी में बोलने की हिम्मत थी, तो वो बाल साहब ठाकरे ही एक मर्द थे.’