Breaking News
(vishwanath temple):

दर्शन के लिए खुले बाबा विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह पट

वाराणसी । सावन (vishwanath temple) महीने का तीसरा सोमवार आज है। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ (vishwanath temple) का अभिषेक देश की 12 नदियों और तीन समुद्रों के जल से किया जाएगा। विधि-विधान से बाबा की पूजा करने के बाद गर्भगृह के पट भक्तों के दर्शन-पूजन के लिए खोले जाते हैं। आज बाबा विश्वनाथ अर्धनारीश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।

इससे पहले भोर में पारंपरिक तरीके से बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती हुई। आसानी से प्रसन्न भी हो जाते हैं। सावन में सनातन धर्मियों को भगवान शिव को जल अर्पित कर उन पर बेलपत्र जरूर चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही ऊं नम: शिवाय का जाप हमारे कष्टों और बाधाओं को दूर कर हमें भगवान शिव की कृपा दिलाता है।

इसलिए प्रमुख गंगा घाटों पर जल पुलिस के साथ ही NDRF की 11वीं बटालियन और पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान अतिरिक्त सतर्कता के साथ ड्यूटी करें। श्रद्धालुओं को लगातार आगाह करते रहें कि वह गंगा में नहाने के दौरान गहरे पानी में ना जाएं।इसके अलावा 14 जुलाई से अब तक की बात की जाए तो 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने आ चुके हैं।

मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि आज भी 5 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए आएंगे। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने रविवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी सतर्कता के साथ ड्यूटी करें और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने दें।