Breaking News

Tata Group ने दक्षिण भारत में iPhone का असेंबली प्लांट खरीदने के लिए दी है बिड

New Delhi:ऑटोमोबाइल से लेकर सॉफ्टवेयर तक के बिजनेस से जुड़े Tata Group ने दक्षिण भारत में iPhone का असेंबली प्लांट खरीदने के लिए बिड दी है। इसमें सफल रहने पर टाटा ग्रुप देश को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने की योजना में बड़ा योगदान दे सकता है। यह प्लांट Apple के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली Wistron का है।

रेसकोर्स के स्थान को बदलने को लेकर आदित्य ठाकरे और बीजेपी नेता आशीष शेलार आमने-सामने

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, N Ganapathy Subramaniam ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा, “मैं इसमें सीधे तौर पर शामिल नहीं हूं लेकिन यह वास्तव में भारत के लिए बहुत अच्छा होना चाहिए। इससे देश में इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग का एक मौका बनेगा।” टाटा ग्रुप इस प्लांट को खरीदने के लिए Wistron के साथ पिछले कुछ महीनों से बातचीत कर रहा है। यह प्लांट बेंगलुरु के निकट है। टाटा ग्रुप पिछले कुछ वर्षों में टेक सेक्टर में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है।

केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में चीन के दबदबे का मुकाबला करने के लिए कुछ कदम उठाए हैं। एपल ने पिछले वर्ष अप्रैल से दिसंबर के बीच भारत से 2.5 अरब डॉलर से अधिक के iPhones का एक्सपोर्ट किया है। यह इससे पिछले वर्ष में कंपनी के भारत से कुल एक्सपोर्ट का लगभग दोगुना है। इससे एपल के चीन में मुश्किलों के कारण अपने डिवाइसेज के प्रोडक्शन को शिफ्ट करने में तेजी लाने का संकेत मिल रहा है।

मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के पहले नौ महीनों में एपल के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों Foxconn और Wistron प्रत्येक ने देश से एक अरब डॉलर से अधिक के डिवाइसेज का एक्सपोर्ट किया है। पिछले वर्ष के अंत में चीन में फॉक्सकॉन की फैक्टरी में वर्कर्स के तोड़फोड़ करने और कोरोना की वजह से लगी पाबंदियों से आईफोन के प्रोडक्शन पर बड़ा असर पड़ा था। इसके बाद एपल ने चीन से प्रोडक्शन का कुछ हिस्सा शिफ्ट करने की अपनी योजना पर तेजी से काम किया है। दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी एपल ने पिछले वर्ष भारत में अपनी नई आईफोन सीरीज के कुछ मॉडल्स की असेंबलिंग शुरू की थी। केंद्र सरकार ने प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत पिछले वर्ष के अंत में दो कंपनियों Foxconn और Padget Electronics के लिए इंसेंटिव की स्वीकृति दी है।