Breaking News
( Ford's )
( Ford's )

टाटा ने खरीदा फोर्ड ( Ford’s )का बिजनेस, कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने मंगलवार को अधिकारिक तौर पर अमेरिकी वाहन निर्माता फोर्ड ( Ford’s ) के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. यह प्लांट गुजरात के साणंद में स्थित है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने साणंद प्रॉपर्टी, वीएम प्लांट और मशीनरी के अधिग्रहण के लिए लेनदेन पूरा कर लिया है

फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ऐसे सभी कर्मचारी जिन्होंने इस अधिग्रहण को स्वीकार कर लिया है, वे अब मंगलवार से टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के कर्मचारी बन गए हैं. अच्छी बात यह है कि अधिग्रहण के बाद भी इन कर्मचारियों को वे सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी, जो इन्हें फोर्ड में काम करने के दौरान दी जा रही थी. टाटा मोटर्स की इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने साणंद प्लांट के अधिग्रहण के लिए 725.7 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

हर साल बनाए जाएंगे 4.20 लाख इलेक्ट्रिक वाहन
देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के चलते टाटा मोटर्स भी अब ईवी पर ज्यादा फोकस कर रही है. टाटा के पास पहले से ही भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में इस सेगमेंट में एक बड़ी हिस्सेदारी है. फोर्ड प्लांट के अधिग्रहण के साथ कंपनी अपनी सालान निर्माण क्षमता को बढ़ाकर तीन लाख यूनिट करने की सोच रही है, जिसे बढ़ाकर 4.20 लाख यूनिट किया जा सकता है.
जल्द कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी कंपनी
टाटा मोटर्स वर्तमान में Nexon EV, Tigor EV और हाल ही में लॉन्च हुई Tiago EV जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल बेचती है. ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने पुष्टि की है कि वह अपने अन्य मौजूदा कारों के लिए भी इलेक्ट्रिक मॉडल लेकर आएगी. एक्सपो में शोकेस किए जाने वाले ईवी वर्जनों की लिस्ट में सफारी, हैरियर, पंच के साथ-साथ अल्ट्रोज भी शामिल है.

ईवी सेगमेंट का इकलौता बड़ा खिलाड़ी है टाटा
टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक बड़ी हिस्सेदारी है. इस मामले में देश में अभी उसका दूसरा कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है. मारुति सुजुकी के पास 2025 से पहले कभी भी ईवी होने की संभावना नहीं है, हुंडई और किआ मोटर्स जैसे अन्य के पास 40 या 50 लाख से ज्यादा कीमत की इलेक्ट्रिक मॉडल हैं. लेकिन, MG Motor और Citroen ने किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की घोषणा करके कुछ हलचल पैदा की है.