Breaking News
(demand):

BHU में रिजर्वेशन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू

वाराणसी । काशी हिंदू विश्वविद्यालय (demand) यानी BHU में रिजर्वेशन की मांग को लेकर चल रहे धरने का आज तीसरा दिन है। इसके साथ ही एक और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। सामाजिक विज्ञान संकाय की PhD प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप (demand) लगाया गया है।

छात्रों ने अब एलान किया है कि वे 15 अगस्त को कुलपति के साथ-साथ सेंट्रल ऑफिस में झंडा रोहण करेंगे। अभी तक कुलपति प्रो. एसके जैन छुट्टी पर थे, अब वह BHU आ चुके हैं।

BHU के समता भवन में विरोध करते हुए छात्रों ने कहा,”समाजशास्त्र विभाग में पिछले महीने में PhD आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। 23 से 25 जुलाई के बीच इंटरव्यू हुआ था।

मनमाने ढंग से चयन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। कई वर्गों के मेधावी और मेहनतकश छात्र-छात्राओं का चयन अंतिम सूची में नहीं हो सका। इंटरव्यू में 73 परसेंटाइल पाने वाले का चयन हो गया, मगर 82 परसेंटाइल वाला बाहर है।

UGC की गाइडलाइन के अनुसार, साक्षात्कार प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी नहीं कराई गई है।”BHU के सेंट्रल ऑफिस में दो दिन से छात्रों का धरना जारी है। एनी बेसेंट फेलोशिप में SC/ST, OBC और EWS रिजर्वेशन की मांग पर छात्र वीसी चेंबर के जस्ट बाहर दो दिन और दो रात से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।