Breaking News

इंडेन गैस एजेंसी द्वारा स्वराज देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एलपीजी दुर्घटना से बचाव के बताए उपाय

कुरावली,कुरावली इंडेन गैस एजेंसी के संयोजन में स्वराज देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गैस सेफ्टी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे इंडेन गैस कम्पनी के अधिकारियो ने एल पी जी गैस से रसोई में होने वाली दुर्घटनाओ की जानकारी देते हुए बचाव करने के उपाय बताये। तथा मथुरा से आये जादूगर ने जादू के माध्यम से दुर्घटना होने पर कैसे बचाव करें जागरूक किया।

50 करोड़ की लागत से प्रदेश का सबसे अच्छा ऑडिटोरियम, म्यूजियम का होगा निमार्ण , जनपद के ऐतिहासिक स्थलों का भी जीणोर्द्धार कराया जायेगा

गुरुवार स्वराज देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में इंडेन गैस कम्पनी के सैल्स अधिकारी अक्षय कुमार आदर्श ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़ब भी होकर गैस सिलेंडर लेकर घर पहुंचे तो प्रत्येक उपभोक्ता का नैतिक कर्तव्य है कि वह होकर से गैस सिलेंडर की जाँच कराये कि वह लीकेज तो नहीं है। सिलेंडर पर दर्शाई गयी एक्सपायरी तिथि का तो नहीं है। हर 6 माह में गैस सिलेंडर का पाइप चेंज करें, समय समय पर होकर से गैस चूल्हा की जाँच कराये तथा आईएसआई मार्का का ही चूल्हा उपयोग करें। ध्यान रखें रसोई में हवा पास होने के लिए रोशन दान अवश्य हो, कम्पनी का ही रेग्युलेटर उपयोग करे, ख़राब होने पर एजेन्सी पर जाकर बदले, उन्होंने कहा कि कुछ सतर्कता बरतें तो होने वाली दुर्घटनाओ को रोका जा सकता है।
इसके साथ ही मथुरा से आये जादूगर संजीव उपाध्याय ने जादू के माध्यम से गैस से होने वाली दुर्घटनाओ,और उनसे बचाव की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी अवधेश यादव, टीटू गुप्ता, सूरत तिवारी, आलोक गुप्ता, राजीव गुप्ता, नीरज गुप्ता, रिशी गुप्ता, विजय कुमार प्रधानाचार्य ओमकार सिंह यादव, रूबी खान, मुनीश लता, नीतू सक्सेना, रानी शाक्य, दीक्षा, मंशा, श्वेता, बबिता शाक्य, सैजल, स्मतांजलि जेना, सविता जैन, आसमा, सादिया, आदि लोग उपस्थिति रहे।