Breaking News
(sandalwood smuggler):

MBA करने वाला बना लाल चंदन का तस्कर

मथुरा। STF और पुलिस (sandalwood smuggler) को काफी समय से लाल चंदन की तस्करी की सूचना मिल रही थी। मथुरा हाईवे पुलिस और STF को इनपुट मिला कि तस्कर गोवर्धन (sandalwood smuggler) रोड पर इनोवा और होंडा सिटी कार में हैं।

MBA करने के बाद शख्स लाल चंदन का गैंग बनाकर इनोवा-होंडा सिटी में लाल चंदन भरकर सप्लाई करने लगा। सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वही 4 तस्कर फरार हो गए हैं। उनकी पुलिस तलाश कर रही है।

http://भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा

दोस्तों के साथ पिछले साल फिल्म ‘पुष्पा’ मूवी देखने गए युवक को आइडिया आया कि अगर कम समय में करोड़पति बनना है तो इससे अच्छा काम कोई दूसरा नहीं है।

MBA करने के बाद नौकरी की तलाश में निकला, तो कोई अच्छी नौकरी नहीं मिली। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि रुपए कम मिलते थे और मेहनत बहुत ज्यादा थी।

http://बीजीबी के स्थापना दिवस के अवसर पर रिट्रीट समारोह का आयोजन

छत्तीसगढ़ के कांकोर का रहने वाला सुमित दास उर्फ संजू MBA पास आउट पिता बिजनेसमैन है। ऐसे में उसने नौकरी छोड़ दी।

इसके बाद आंध्र प्रदेश में लाल चंदन देने वाले का कनेक्शन ढूंढा। लाल चंदन उठाकर मथुरा-वृंदावन और उसके आसपास के अन्य धार्मिक जगहों पर सप्लाई करने लगा।