Breaking News
(legal action):

प्रोफाइल बिहार पुलिस का नाम या लोगो का इस्तेमाल, होगी कानूनी कार्रवाई

पटना । राज्य (legal action) की पब्लिक की मदद के लिए नया मैकेनिज्म बनाया जाएगा। जल्द ही इसके डिटेल्स शेयर किए जाएंगे। मामले में पूरी स्थिति स्पष्ट डेड लाइन (legal action) खत्म होने के बाद पुलिस ऐसे लोगों को बख्शने वाली नहीं है।

कई लोगों ने बिहार पुलिस और उसके लोगो का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया नेटवर्क के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बना लिया है। ऐसे सारे अकाउंट्स को बंद कराने की कार्रवाई की जाएगी।

http://NEET UG 2022 : स्ट्रे वैकेंसी राउंड में आरक्षण नहीं देने पर, क्रिसमस पर्व पर सुनवाई

पुलिस और पब्लिक के बीच कनेक्शन को हर तरफ से मजबूत करने की कोशिश शुरू कर दी गई है। सभी अकाउंट्स की पहचान पुलिस ने कर ग्रुप और अकाउंट्स के संचालकों को सीधे तौर पर 1 जनवरी तक का टाइम दिया गया है।

बिहार पुलिस अभ्यर्थी संघ ने बिहार पुलिस कैंडिडेट्स संघ, बिहार पुलिस एग्जामिनेशन और बिहार पुलिस फिजिकल सहित अलग-अलग नामों से अकाउंट्स बना रखा है।सोशल मीडिया नेटवर्क का भी सहारा पुलिस मुख्यालय पब्लिक के साथ कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए एक नए मैकेनिज्म को तैयार करने में जुटा है।