Breaking News
( box)
( box)

बक्से( box) में बंद मिले मासूम भाई-बहन के शव

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जामिया नगर स्थित एक घर की छत पर रखे संदूक (बक्से) ( box) से दो बच्चों के शव मिलने की घटना से सनसनी फैल गई. जिन बच्चों के शव मिले हैं वह भाई बहन हैं. परिजन दोनों बच्चों की एक दिन पहले से तलाश कर रहे थे. अचानक छत पर रखे बॉक्स को खोला गया तो उसमें दोनों के शव थे.

बच्चों की लाश देखकर घर पर मातम फैल गया. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अब पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस को आशंका है कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है, क्योंकि उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, थाना जामिया नगर में मकान नंबर F 2 जोगा बाई एक्सटेंशन में दो बच्चों के शव मिलने के संबंध में उनके पास फोन आया था. इसमें जानकारी दी गई कि लकड़ी के एक पुराने बक्से के अंदर दो बच्चों भाई-बहन की लाश मिली है. इन बच्चों का नाम नीरज 8 साल और आरती 6 साल है. मृतक इस घर में अपने माता-पिता बलबीर के साथ रहते थे जो चौकीदार के रूप में काम करते हैं.
स्थानीय पूछताछ में पता चला है कि मृतक बच्चों ने दोपहर 3 बजे अपने माता-पिता के साथ खाना खाया और करीब 3.30 बजे अचानक लापता हो गए. माता-पिता और अन्य बच्चों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया. उनका कोई पता नहीं चला. बाद में उन दोनों को बॉक्स में पाया गया. दोनों की मौत हो चुकी थी. क्राइम टीम ने पुष्टि की है कि शरीर पर कोई चोट नहीं है और यह दुर्घटनावश दम घुटने का मामला लगता है.

.