Breaking News
(income tax raid):

घनाराम ग्रुप समेत 5 कारोबारियों पर आयकर छापे

कानपुर । कानपुर (income tax raid) में घनाराम ग्रुप समेत 5 कारोबारियों पर आयकर छापे (income tax raid) की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। लगभग 22 से ज्यादा डील कराने के कागजात आयकर अफसरों ने सीज किए हैं। डील कैसे कराईं और कितनी रकम मिली, इस संबंध में उनके बयान लिए जा रहे हैं।

समूह से जुड़े राकेश यादव के ऑफिस और आवास से 10 अलग-अलग संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। घनाराम समूह के तमाम प्रोजेक्ट्स में करीब 22 डील के कागजात भी मिले हैं। झांसी में पांच लॉकर सीज किए जाने की खबर है। फिलहाल इस ग्रुप के किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से बिजनेस कनेक्शन सामने नहीं आए हैं।

घरों से बरामद ज्वैलरी की वैल्यूएशन की जा रही है। अभी तक की जांच में ये साफ हो चुका है कि इन कारोबारियों का आपस में बिजनेस कनेक्शन था। आपसी लेनदेन के दस्तावेज मिल चुके हैं। कानपुर में नवशील धाम में राकेश यादव के घर पर आयकर अफसर गुरुवार देर रात तक डटे रहे।

संपत्तियों के दस्तावेज मिलने के बाद बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। घनाराम इंजीनियर्स के रीयल स्टेट समूह के 8 प्रोजेक्ट में राकेश के लिंक मिले हैं।

समूह कुछ समय पहले ही रीयल स्टेट सेक्टर में उतरा है। स्काई टाॅवर के नाम से एक बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है। 5 लॉकर मिले हैं, इन्हें सीज किया गया है। गुरुवार को भी आयकर टीमें झांसी में 25, कानपुर में एक, लखनऊ में दो, नोएडा में एक और दिल्ली में तीन परिसरों में छानबीन करती रही।