Breaking News
(robbed):

एक सप्ताह के अंदर तीन महिलाओं से लूट

उन्नाव । उन्नाव (robbed) के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर तीन महिलाओं से लूट (robbed) की घटनाएं हुई हैं। लूट की घटनाओं की जानकारी रेंज के अफसरों को हुई तो उनका पारा हाई हो गया। घटनाओं की जानकारी आईजी रेंज लखनऊ को हुई  तो उनका पारा हाई हो गया। उन्होंने उन्नाव एसपी को कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दिया है।

बताया जा रहा है कि गंगाघाट इंस्पेक्टर पर जल्द ही गाज गिरेगी। एसपी को सख्त निर्देश देते हुए प्रभारी पर कार्रवाई की बात कही। जिसे देखते हुए बीती देर रात उन्नाव एसपी कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने इंस्पेक्टर समेत चौकी प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई और 3 दिन के भीतर खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया है।

इस दौरान एसपी ने गंगाघाट कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता को डॉक्टर कॉलोनी में कंचन नगर बी निवासी सुनीता के साथ हुई लूट को 3 दिन के भीतर खुलासा करने को कहा। यदि खुलासा नहीं कर पाए तो कार्रवाई करने की बात कहते हुए खुद लाइन में आमद कराने का अल्टीमेटम दिया है।

एसपी ने बताया कि थाने में एसएसआई पद पर तैनात हैं। शिकायतें बहुत हैं। कार्य का लहजा बदले नहीं तो हम बदल देंगे। उन्होंने मौजूद मातहतों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जिस चौकी क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात होती है, तो उस क्षेत्र के जिम्मेदार पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में पिछले 1 सप्ताह में हुई लूट की घटनाओं को छिपाने के मामले में पुलिस की जमकर किरकिरी हुई है। बीती देर रात उन्नाव एसपी दिनेश त्रिपाठी, एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ आशुतोष कुमार के साथ गंगाघाट कोतवाली पहुंचे।