Breaking News

पेंशन की केवाईसी पूरी करबाने के नाम पर पुत्र ने प्लॉट का करा लिया वृद्ध माँ से बैनामा

किशनी,थाना क्षेत्र के कुसमरा निवाशी 80 वर्षीय वृद्धा ने अपने छोटे पुत्र के खिलाफ एसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।एसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिये है।

सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीएम के नेतृत्व में बनाई मानव श्रृंखला

कुसमरा निवासी 80 वर्षीय व्रद्ध महिला कंठश्री पत्नी विश्राम सिंह ने एसपी विनोद कुमार से अपने छोटे पुत्र की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। व्रद्धा ने बताया कि उसे चार पुत्र है राजवीर, राजीव कुमार, अनील कुमार, व सबसे छोटा पुत्र सत्यवीर है। मेरे बड़े पुत्र राजवीर कि मोत हो चुकी है जिसकी पत्नी रानी देवी है। आरोप है कि छोटे पुत्र सत्यवीर व्रद्धावस्था पेंशन कि केवाईसी पूरी करवाने के लिए मेरी रिश्तेदारी से बुला कर तहशील ले गया ओर वही पर मुझ से अंगूठा लगवाकर बैनामा करा दिया जिसकी मुझे जानकारी नही हो पायी। मै व्रद्ध होने के साथ साथ आंखो से भी कमजोर हूँ। मैंने अपने जीवन यापन के लिए ये प्लॉट रखा था तथा मेरे मरणोपरांत ये प्लॉट खुद ही चार हिस्सो मे बट जाता। मेरे छोटे पुत्र ने धोखाधड़ी करके पेंशन के बहाने मुझ से प्लॉट का बैनामा करा दिया। पीड़िता ने एसपी से शिकयात कर मामले मे कार्यवाही कि मांग की। एसपी ने थाना प्राभारी को जांच केआर कार्यवाही के आदेश दिये है।