Breaking News
फोटो-किशनी में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते एसडीएम

सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीएम के नेतृत्व में बनाई मानव श्रृंखला

किशनी,सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीएम राम नारायण ने नगर के विद्यालयों के साथ एक मानव श्रंखला बनवाई और लोगों को यातयात के लिए जागरूक किया।स्कूली बच्चों ने सड़क पर निकल रहे लोगों को हेलमेट पहनने की मांग करते हुए जागरूक किया।तहसील स्टाफ ने भी शपथ ली।

नवीगंज चौकी प्रभारी द्वारा दो व्यक्तियों के खोए हुए मोबाइल लौटने पर लोगों में खुशी की लहर

सुबह 9 बजे तहसील परिसर से मानव श्रृंखला बनाई गई।जिसमें क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों के साथ देहली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल,डाक्टर राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज,नारायण विधा आश्रम,राइजिंग इंटर कालेज के अलावा अन्य विद्यालयों के बच्चो ने हाइवे के किनारे मानव श्रृंखला बनाकर सड़क से निकल रहे लोगों से कहा की वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने,तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं।शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन बिलकुल न चलाएं।यातायात नियमों के पालन सभी लोग करेंगे।तहसीलदार विशाल यादव ने सभी तहसील स्टाफ व नगर पंचायत स्टाप को यातायात नियमों की शपथ दिलाई।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दुबे,रमेश गुप्ता,बलराम श्रीवास्तव,उमाशंकर यादव,राहुल तोमर,लेखपाल संदीप यादव,देवेंद्र यादव,प्रफ्फुल यादव,लिपिक दिनेश श्रीवास्तव, ओम अवस्थी आदि मौजूद रहे।