Breaking News
(Western UP):

पश्चिमी यूपी में तेज बारिश का अलर्ट

लखनऊ । पूरे प्रदेश (Western UP) में मानसून एक्टिव है। बुधवार को प्रदेश के 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। अगले तीन दिन यानी 7 अगस्त तक यूपी में बारिश होगी। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया, “गुरुवार को प्रदेश के 27 जिलों में बारिश की संभावना है। पश्चिमी यूपी (Western UP) में तेज बारिश का अलर्ट है।

बिजली भी गिर सकती है। अगले 3 दिनों तक मानसून इसी रफ्तार से चलेगा। 33 जिलों में 52 टीमें राहत बचाव कार्य के लिए लगाई गई हैं। इसमें सिद्धार्थनगर, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच और अयोध्या में 8 टीमें लगाई गई है। बारिश से गंगा और शारदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। राहत आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर के 10 गांव बाढ़ प्रभावित हैं।

एक जून से अब तक प्रदेश में 236.8 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 148 मिमी कम है। सोनभद्र, फर्रुखाबाद, कन्नौज, चंदौली और अंबेडकरनगर में न के बराबर पानी बरसा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगर इन जिलों में बारिश नहीं हुई तो सूखे के हालात पैदा हो सकते हैं। लखनऊ में सुबह 5 बजे से एक घंटे तेज बारिश हुई। अभी भी बादल छाए हुए हैं। कानपुर में बारिश से अस्पताल और सड़कों पर भारी जलभराव है।

पुलिस ने जर्जर मकानों से लोगों को हटने की हिदायत दी है। यहां 24 घंटे में 25 मिलीमीटर बरसात हुई है। कानपुर में बुधवार दोपहर हुई तेज बारिश के दौरान बड़े चौराहे पर इलाहाबाद बैंक की दीवार गिरने से 2 बुजुर्ग समेत 1 महिला की मौत हो गई। इलाहाबाद बैंक की लगभग 8 फुट ऊंची दीवार 20 मीटर लंबाई में ढह गई। तेज बारिश के कारण कानपुर बिजली सप्लाई भी ध्वस्त रही।